JDU कोटे से बनेंगे कितने मंत्री, किस फॉर्मूले पर सेट होगा जातीय समीकरण?

2 hours ago

Last Updated:November 17, 2025, 18:04 IST

Nitish Kumar New Cabinet: बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटा से लगभग सभी पुराने चेहरों को ही मौका देंगे. हालांकि इस बार उनके मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे से कुछ नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं.

JDU कोटे से बनेंगे कितने मंत्री, किस फॉर्मूले पर सेट होगा जातीय समीकरण?नीतीश कैबिनेट में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

पटना. बिहार में नई सरकार के गठबंधन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को विधानसभा भंग करने के लिए पत्र सौंप दिया. अब 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी तेज हो चुकी है. वहीं इसी के साथ बिहार में नए मंत्रिमंडल का भी गठन कर दिया जाएगा. इस बीच चर्चा यह है कि बिहार मंत्रिमंडल में किसको-किसको जगह मिलेगी? ऐसे में जेडीयू कोटे से से किन चेहरों को मौका मिलेगा, यह भी सवाल है?

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटा से लगभग सभी पुराने चेहरों को ही मौका देंगे. हालांकि इस बार उनके मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे से कुछ नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह से जेडीयू उम्मीदवारों के चयन में सोशल इंजीनियरिंग का बखूबी इस्तेमाल किया था. उसी तरह नीतीश कुमार कैबिनेट गठन में भी जातीय समीकरण को साधते हुए नजर आएंगे.

दरअसल, नीतीश कुमार सामाजिक समीकरण के लिए जाने जाते हैं. इसकी तस्वीर 2025 में जेडीयू उम्मीदवार की लिस्ट देखने को मिली. बिहार चुनाव 2025 में नीतीश कुमार ने तमाम जातीय समीकरण को साध लिया था. अब कुछ ऐसा ही समीकरण अपने मंत्रिमंडल में भी दिखा सकते है जो बेहद दिलचस्प होगा. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से इस बार 85 विधायक जीत कर आए हैं. ऐसे में जेडीयू कोटा से 13 या 14 विधायक मंत्री बन सकते हैं. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जो जातीय समीकरण हो सकता है वो कुछ इस तरह से है-

जाति वर्गअनुमानित मंत्री संख्या
अति पिछड़ा (EBC)3 (1 धानुक)
कुर्मी2
कुशवाहा2
यादव1
मुस्लिम1
राजपूत1
भूमिहार1
दलित3

जाहिर है कि नीतीश कुमार के इस मंत्रिमंडल में तमाम जातीय समीकरण को साधा गया है. इस जातीय समीकरण के लिहाज से दो महिलाओं को जगह मिल सकती है. वहीं नीतीश कुमार अधिकांश पुराने चेहरे पर दाव लगा सकते हैं, जबकि 2 से 3 नए चेहरे को भी मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं जिसमे कुशवाहा और अति पिछड़ा जाति से हो सकता है.

Utkarsh Kumar

A Multimedia Journalist having experience of more than 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network 18 Media & Investment Limited for News18 Hindi Website as a Chief Sub Editor. He ...और पढ़ें

A Multimedia Journalist having experience of more than 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network 18 Media & Investment Limited for News18 Hindi Website as a Chief Sub Editor. He ...

और पढ़ें

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

November 17, 2025, 18:03 IST

homebihar

JDU कोटे से बनेंगे कितने मंत्री, किस फॉर्मूले पर सेट होगा जातीय समीकरण?

Read Full Article at Source