लालू यादव की बेटी रोहिणी 'यादव' क्यों नहीं, क्यों कही जाती हैं ‘आचार्य’?

1 hour ago

Last Updated:November 17, 2025, 16:28 IST

Lalu Yadav Family Feud : लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आज भले ही परिवारिक विवाद और राजनीति से दूरी की वजह से चर्चा में हों, लेकिन उनके जन्म से जुड़ी कहानी बेहद दिलचस्प है. उनका नाम कैसे रखा गया, क्या ज्योतिषीय संयोग बना और इस दौरान कौन लोग जुड़े-यह सब जानना अपने आप में रोचक है. खास बात यह है कि 'यादव' सरनेम की जगह उनके नाम में 'आचार्य' कैसे लग गया.

लालू यादव की बेटी रोहिणी 'यादव' क्यों नहीं, क्यों कही जाती हैं ‘आचार्य’?रोहिणी आचार्य का जन्म, नामकरण और लालू परिवार से जुड़ी दिलचस्प कहानी.

पटना. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य आज पारिवारिक विवाद की वजह से खबरों में हैं, लेकिन अब तक वह लालू परिवार की सौभाग्यशाली पुत्री के रूप में ही प्यार-दुलार पाती रही हैं. लालू यादव के परिवार को जानने वाले बताते हैं कि रोहिणी का जन्म और नाम रखने का किस्सा बेहद दिलचस्प है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रोहिणी का जन्म 5 जनवरी 1980 को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुआ था. उनके जन्म के समय रोहिणी नक्षत्र चल रहा था और हिंदू परंपरा में माना जाता है कि नक्षत्र बच्चे के नाम और स्वभाव दोनों पर असर डालता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए रोहिणी के जन्म को लेकर ज्योतिषीय सलाह ली गई थी. इसके अतिरिक्त रोहिणी के नाम में यादव की जगह आचार्य लगने की भी एक विशेष कारण रहा है.

लालू यादव और राबड़ी देवी के नौ बच्चों में दूसरी संतान के रूप में जन्मी रोहिणी का लालू परिवार में आगमन उस समय के राजनीतिक माहौल में एक सकारात्मक घटना थी. दरअसल, उस दौर में लालू यादव जनता पार्टी के प्रमुख नेता के रूप में बिहार की राजनीति में उभर रहे थे. इसी बीच रोहिणी का जन्म हुआ और जन्म के समय ज्योतिषीय गणना में रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव स्पष्ट था. हिंदू ज्योतिष परंपरा के अनुसार, नक्षत्र बच्चे के स्वभाव और भाग्य को प्रभावित करता है और रोहिणी नक्षत्र को समृद्धि, सौम्यता और नेतृत्व गुणों का प्रतीक माना जाता है. उस समय ज्योतिषियों ने लालू यादव को सलाह दी कि बच्ची का नाम ‘रोहिणी’ रखना शुभ होगा. लालू प्रसाद यादव ज्योतिष में रुचि रखते थे, इसलिए उन्होंने इस भविष्यवाणी को महत्व दिया और बिना देर किए यह नाम रख दिया.

कैसे बनी ‘रोहिणी आचार्य’ की अनोखी पहचान?

लालू यादव के परिवारिक सूत्रों के अनुसार, ज्योतिषियों ने बताया था कि इस नक्षत्र में जन्मी बेटी परिवार की एकजुटता और लालू की राजनीतिक यात्रा में सहायक बनेगी. ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की कि रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाली संतान लालू के जीवन में स्थिरता लाएगी और परिवार को मजबूत बनाएगी. दरअसल, रोहिणी नक्षत्र को सौम्य स्वभाव, संवेदनशीलता और नेतृत्व का सूचक माना जाता है. यह नक्षत्र चंद्रमा द्वारा शासित है जो मातृत्व और पोषण का प्रतीक है. ज्योतिषीय कुंडली में इसके प्रभाव से रोहिणी को दयालु और बुद्धिमान बताया गया. बाद में रोहिणी के व्यवहार, पढ़ाई और पिता लालू प्रसाद यादव के लिए किडनी दान ( वर्ष 2022) करने के फैसले ने कहीं न कहीं इन गुणों को सही भी साबित किया.

रोहिणी आचार्य, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी हैं. उनके जन्म और नामकरण में ज्योतिषीय सलाह और डॉक्टर कमला आचार्य की भूमिका है.

जन्म की स्थिति और डॉक्टर की भूमिका

रोहिणी का जन्म पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी पीएमसीएच में प्रसव विशेषज्ञ डॉ. कमला आचार्य ने सी-सेक्शन के जरिए कराया था. उस समय लालू यादव बड़े नेता के तौर पर अपनी पहचान स्थापित करते जा रहे थे. परिवारिक लोगों के अनुसार, डॉ. आचार्य ने रोहिणी के जन्म पर लालू यादव से कोई फीस नहीं ली. लेकिन, लालू यादव ने कई बार आग्रह किया पर डॉक्टर ने साफ कह दिया- आपकी बेटी मेरे लिए प्रार्थना की तरह है फीस की जरूरत नहीं है. कहा जाता है कि यह बात लालू यादव के दिल को छू गई.

रोहिणी के नामकरण में ‘आचार्य’ सरनेम

रोहिणी के नामकरण के समय लालू यादव ने मजाक-मजाक में डॉक्टर से कहा- आपने तो फीस ले नहीं रहीं, बताइए आपकी भरपाई कैसे करूं? इस पर डॉक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा- बच्ची के नाम के साथ मेरा नाम जोड़ दीजिए, बस यही काफी है. लालू यादव ने यह बात मान ली और ऐसे रोहिणी ‘यादव’ नहीं, बल्कि रोहिणी आचार्य बन गईं. रोहिणी के नाम के साथ लगा यह सरनेम आगे चलकर उनकी अलग पहचान बन गया. राजनीतिक विवादों और परिवारिक तनाव के बीच भी रोहिणी के जन्म से जुड़ी यह कहानी आज भी लालू परिवार के खुशहाल पुराने दिनों की याद दिलाती है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 17, 2025, 16:28 IST

homebihar

लालू यादव की बेटी रोहिणी 'यादव' क्यों नहीं, क्यों कही जाती हैं ‘आचार्य’?

Read Full Article at Source