दिल्ली में आयोजित चाणक्य डायलॉग को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ‘जब कोई देश राज्य प्रायोजित आतंक को बढ़ावा देता है, तो यह भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाता है.’ सेना प्रमुख ने साफ शब्दों में कहा कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. संवाद और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.’
उधर दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के मामले में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दकी को 2 सम्मन भेजे है. पुलिस ने इस मामले में यूनिवर्सिटी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की थी.
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के आरोपों पर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. राजभवन में हथियार और गोला-बारूद बांटे जाने के कल्याण बनर्जी के आरोपों के बाद राज्यपाल अब खुद एक्शन मोड में हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल आज एक बार फिर राजभवन परिसर की सुरक्षा जांच कर सकते हैं और संभव है कि वह खुद CRPF के साथ मिलकर यह निरीक्षण करें.
November 17, 202511:01 IST
ऑपेरशन सिंदूर में सिर्फ ट्रेलर दिखाया, फिल्म तो शुरू भी नहीं हुई- सेना प्रमुख की पाकिस्तान को चेतावनी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इसके साथ ही कहा, ‘हम किसी ब्लैकमेल से डरने वाले नहीं हैं. ऑपेरशन सिंदूर में सिर्फ एक ट्रेलर दिखाया गया था, फिल्म शुरू भी नहीं हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे के हालात के लिए हम पूरी तैयारी करके बैठे हुए हैं.
November 17, 202510:40 IST
'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता', सेना प्रमुख का पाकिस्तान को सख्त संदेश
दिल्ली में आयोजित चाणक्य डायलॉग को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ‘जब कोई देश राज्य प्रायोजित आतंक को बढ़ावा देता है, तो यह भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाता है.’
सेना प्रमुख ने साफ शब्दों में कहा कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. संवाद और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.’ उनका कहना था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता रहेगा, तब तक किसी भी तरह की शांति प्रक्रिया प्रभावित होगी.
November 17, 202509:49 IST
सिगरेट नहीं दी उधार, 8-9 लोगों ने दुकानदार पर कर दिया हमला
वडोदरा के वाघोडिया इलाके में सिगरेट उधार न देने पर एक दुकानदार पर हमला करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह वारदात लिमडा गांव के पास स्थित शंकर कॉम्प्लेक्स में हुई, जहां 8–9 युवक हाथों में डंडे लेकर एक पान पार्लर में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ की. हमला इतना अचानक और तेज़ था कि दुकानदार को संभलने का भी मौका नहीं मिला. हमलावरों ने दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. घायल दुकानदार को तुरंत वडोदरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
November 17, 202509:18 IST
एक पढ़ा-लिखा डॉक्टर RDX बांधकर... लाल किला बम ब्लास्ट पर ये क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती?
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट को लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘…आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंज रही हैं. आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है. मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार में कितने लोग सच्चे राष्ट्रवादी हैं… अगर एक पढ़ा-लिखा युवा, एक डॉक्टर, अपने शरीर पर RDX बांधकर खुद को और दूसरों को मार डालता है, तो इसका मतलब है कि देश में कोई सुरक्षा नहीं है. आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है?’
November 17, 202508:36 IST
लाल किला ब्लास्ट केस में अल फलाह यूनिवर्सिटी पर एक्शन, चेयरमैन को दिल्ली पुलिस का समन
दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के मामले में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दकी को 2 सम्मन भेजे है. पुलिस ने इस मामले में यूनिवर्सिटी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की थी.
November 17, 202508:30 IST
'राजभवन से हथियार बांटे जा रहे...' कल्याण बनर्जी के बवाल पर बीजेपी का पलटवार
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की तरफ से पश्चिम बंगाल राजभवन से हथियार बांटे जाने के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘कल्याण बनर्जी एक वरिष्ठ वकील, सांसद और लंबे समय से राजनेता रहे हैं. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती है, जो हमारे संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाता हो. उन्हें भी सोच-समझकर बोलना चाहिए, अन्यथा उन्हें कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए.’
November 17, 202507:54 IST
दुबई एयर शो 2025 में भारत दिखाएगा अपनी रक्षा क्षमता
भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी सैन्य और तकनीकी क्षमता प्रदर्शित करने की तैयारी में है. दुबई एयर शो 2025 में भारत कई उन्नत रक्षा प्रणालियों और स्वदेशी तकनीकों को प्रदर्शित करेगा.
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ 17 और 18 नवंबर को यूएई में इंडस्ट्री राउंड-टेबल की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वे कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे, जिनमें डिफेंस प्रोडक्शन, जॉइंट वेंचर, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और रणनीतिक सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.
भारत इस शो को रक्षा निर्यात बढ़ाने और वैश्विक साझेदारी मजबूत करने के अवसर के रूप में देख रहा है.
November 17, 202507:37 IST
रूसी विदेश मंत्री से मिलेंगे जयशंकर, SCO बैठक में भी होंगे शामिल
विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले महीने होने वाली नई दिल्ली यात्रा से पहले काफी अहम मानी जा रही है. दोनों नेता भारत–रूस द्विपक्षीय संबंधों, सामरिक सहयोग, ऊर्जा, रक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा के अनुसार, जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की ‘काउंसिल ऑफ प्राइम मिनिस्टर्स’ की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए रूस पहुंच रहे हैं. यह बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी.
November 17, 202507:25 IST
Live Updates: फरीदाबाद में गृहमंत्री की अहम बैठक, सुरक्षा पर बड़े फैसलों की उम्मीद
गृहमंत्री अमित शाह आज फरीदाबाद में होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में लाल किला धमाके के मामले से जुड़े पहलुओं और क्षेत्रीय सुरक्षा की समग्र स्थिति पर चर्चा हो सकती है. राज्य स्तर पर आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, साइबर अपराध और इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत बातचीत की संभावना है.
केन्द्र सरकार इसे एक महत्वपूर्ण बैठक मान रही है, क्योंकि हाल के दिनों में कई राज्यों में सुरक्षा चुनौतियाँ बढ़ी हैं और इस बैठक से आपसी समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में उम्मीदें बढ़ गई हैं.

3 hours ago
