एलन मस्‍क से भी अमीर बन गया यूपी का ये आदमी, रातोंरात खाते में आया इतना पैसा

3 hours ago

Last Updated:May 06, 2025, 13:43 IST

Cyber Fraud : यूपी के हाथरस जिला निवासी अजीत के होश तब उड़ गए जब उन्‍होंने अपने खाते में इतना बैलेंस देख लिया कि जितना पैसा सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क के पास भी नहीं. उन्‍होंने तत्‍काल इसकी सूचना बैंक और पुलिस अध...और पढ़ें

एलन मस्‍क से भी अमीर बन गया यूपी का ये आदमी, रातोंरात खाते में आया इतना पैसा

बैंक खाते में किसी भी अनाधिकृत लेनदेन की सूचना साइबरक्राइम पुलिस को दें.

हाइलाइट्स

अजीत के खाते में अचानक 36 अंकों का बैलेंस दिखा.बैंक ने तकनीकी खराबी के कारण खाते को फ्रीज किया.मामले की जांच साइबरक्राइम विभाग को सौंपी गई.

नई दिल्‍ली. जिस खाते में महज कुछ हजार रुपये ही बड़ी मुश्किल से रहते हैं, अगर उसमें अचानक इतना पैसा दिखने लगे कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी पीछे छूट जाए तो किसी के भी होश फाख्‍ता हो जाएंगे. यूपी के एक आदमी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. उनका बैंक अकाउंट अचानक 36 अंकों में बैलेंस दिखाने लगा, जो धरती पर किसी भी व्‍यक्ति के पास सबसे ज्‍यादा पैसा था. जाहिर है कि इतनी रकम देखकर उनके होश उड़ गए और उन्‍होंने तत्‍काल बैंक को इसकी सूचना दी.

एनडीटीवी के अनुसार, यूपी के हाथरस जिले के रहने वाले अजीत ने 25 अप्रैल को अपने खाते से दो बार निकासी की. एक बार उन्‍होंने 1,800 रुपये निकाले और दूसरी बार में 1,400 रुपये निकाले. इसके बाद उनके खाते में 1,00,13,56,00,00,01,39,54,21,00,23,56,00,00,01,39,542 रुपये का बैलेंस दिखने लगा. 36 अंकों में दिख रहा यह बैलेंस धरती के किसी भी व्‍यक्ति पास जमा कुल रकम से भी कहीं ज्‍यादा है. यहां तक कि सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क भी इसके मुकाबले कई गुना पीछे रह गए.

ये भी पढ़ें – भारतीय अरबपति को दुबई में 5 साल की जेल, जब्‍त होंगे 344 करोड़, मनी लॉन्ड्रिंग में बेटे सहित 32 को मिली सजा

बैंक वालों का घूम गया माथा
इसकी जानकारी जब बैंक वालों को दी गई तो उनका माथा भी घूम गया. दरअसल, अजीत के खाते में दिख रही रकम को किसी भी कैलकुलेटर से गिन पाना आसान नहीं था. बैंक वाले इस बात से परेशान हो गए कि आखिर इतनी रकम दिख कैसे रही है. बैंक वालों ने इसकी जांच-पड़ताल की तो पता चला कि तकनीकी खराबी की वजह से खाते में यह रकम दिखा रही है, जबकि वास्‍तव में उनके खाते में यह पैसा नहीं आया था.

पत्‍नी बुनने लगी लग्‍जरी लाइफ के सपने
अजीत के खाते में इतनी ज्‍यादा रकम देखकर उनकी पत्‍नी खुश हो गई और लग्‍जरी लाइफ के सपने बुनने शुरू कर दिए. हालांकि, उनकी खुशी जल्‍द ही डर में बदल गई और उन्‍हें किसी फ्रॉड या साइबर अपराध की आशंका ने घेर लिया. इसी डर की वजह से अजीत ने इसकी जानकारी लोकल पुलिस को दी और उन्‍होंने साइबरक्राइम में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया.

जम्‍मू-कश्‍मीर से था कनेक्‍शन
बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच में पाया कि यह तकनीकी खराबी जम्‍मू-कश्‍मीर स्थित बैंक शाखा से शुरू हुई है. उन्‍होंने यह तो पता लगा लिया कि अजीत के खाते में वास्‍तव में कोई रकम नहीं आई, लेकिन समस्‍या को तत्‍काल समाधान नहीं कर सके और मामले को साइबरक्राइम विभाग को सौंप दिया गया है. मामला जम्‍मू-कश्‍मीर से जुड़ा होने के कारण स्‍थानीय पुलिस भी इसकी जांच कर रही है. फिलहाल बैंक ने अजीत के खाते को फ्रीज कर दिया है, ताकि कोई अनाधिकारिक लेनदेन न हो सके.

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

एलन मस्‍क से भी अमीर बन गया यूपी का ये आदमी, रातोंरात खाते में आया इतना पैसा

Read Full Article at Source