Last Updated:July 30, 2025, 17:49 IST
Tamil Film Actor Arrested: दिल्ली पुलिस ने तमिल फिल्मों के पावरस्टार एस श्रीनिवासन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

हाइलाइट्स
चेन्नई के गोल्डन ट्रेजर अपार्टमेंट से अरेस्ट हुआ फिल्म एक्टर.अलग-अलग थानों में एक्टर के खिलाफ दर्ज है कई मामले.कई सालों से दिल्ली पुलिस कर रही थी अरोपी एक्टर की तलाश.Tamil Film Actor Arrested: तमिल फिल्मों के अभिनेता और खुद को डॉक्टर बताने वाले एस श्रीनिवासन को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तमिल अभिनेता को फिल्मी जगत में ‘पावरस्टार’ के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, यह मामला 5 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है, जिसमें श्रीनिवासन ने एक कंपनी को 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का झूठा वादा किया था. 2018 से फरार चल रहे श्रीनिवासन को दो बार भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका था.
जांच में पता चला कि उन्होंने ठगी के पैसे को फिल्म निर्माण और निजी खर्चों में इस्तेमाल किया. इसके अलावा, चेन्नई में उसके खिलाफ छह और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिसंबर 2010 में ब्लू कोस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड नाम की एक कंपनी को कुछ लोग मिले, जिन्होंने खुद को अनुभवी सलाहकार बताया. इन लोगों में हेनरी लालरेमसांगा, दीपक बंगा, अनिल वार्ष्णेय और रमनुजा मूवाला के नाम शामिल हैं. इन्होंने कंपनी को होटल और कॉर्पोरेट निवेश के लिए 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का दावा किया.
साथ ही वादा भी किया कि अगर लोन नहीं मिला, तो अग्रिम राशि 30 दिनों में लौटा दी जाएगी. इन सलाहकारों ने कंपनी को श्रीनिवासन उर्फ पावरस्टार से मिलवाया, जो खुद को बाबा ट्रेडिंग कंपनी का मालिक और बड़े कर्जदाता के रूप में पेश करता था. श्रीनिवासन ने कंपनी को भरोसा दिलाया कि वह आसानी से 1000 करोड़ का लोन दिला देंगा. इसके लिए कंपनी ने 5 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि दी, जो कथित तौर पर स्टैंप खरीदने के लिए थी. लेकिन न तो लोन मिला, न ही 5 करोड़ रुपये वापस हुए. श्रीनिवासन ने गारंटी के तौर पर दिया गया चेक भी बाउंस हो गया.
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. 27 दिसंबर 2010 को कंपनी से 5 करोड़ रुपये बाबा ट्रेडिंग कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए गए. इसके बाद यह राशि श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के खातों में पहुंची. श्रीनिवासन ने 50 लाख रुपये नकद निकाले और 4.5 करोड़ रुपये एक संयुक्त खाते में डाल दिए. बाद में, 4 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट बनाई गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जब श्रीनिवासन से पूछताछ हुई, तो वह स्टैंप खरीदने का कोई सबूत नहीं दे सका. इससे साफ हो गया कि उनका इरादा शुरू से ही ठगी का था. 2013 में उन्हें अंतरिम जमानत मिली, जिसमें उसने 10 करोड़ रुपये 15 दिन में लौटाने का वादा किया, लेकिन केवल 3.5 लाख रुपये ही दिए. इसके बाद वह फरार हो गया और 2016 में उसे भगोड़ा घोषित किया गया. 2017 में दोबारा गिरफ्तारी हुई, फिर जमानत मिली, लेकिन वह एक बार फिर भाग निकला. 2018 में उन्हें दूसरी बार भगोड़ा घोषित किया गया.
कैसे पकड़ा गया पावरस्टार?
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर गौरव, एएसआई जयपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आदेश कुमार शामिल थे. टेक्लिनकल सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से दिल्ली पुलिस ने श्रीनिवासन को चेन्नई के वनगाराम से खोज निकाला. आखिरकार, 27 जुलाई 2025 को उसे चेन्नई के गोल्डन ट्रेजर अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि 64 साल का श्रीनिवासन तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ‘पावरस्टार’ के नाम से मशहूर हैं. उनका जन्म चेन्नई के अन्ना नगर में हुआ. वह अभिनेता, निर्माता, गायक, कॉमेडियन, व्यवसायी और खुद को डॉक्टर बताता है. उसने चीन की एक यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए एक्यूप्रेशर की डिग्री ली और चेन्नई में प्रैक्टिस शुरू की. बाद में फिल्मों का शौक उसे इंडस्ट्री में ले आया. उसने ‘उनक्कागा ओरु कविता’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए और खुद को ‘पावरस्टार’ का टाइटल दिया. फिर उसने चेन्नई में बाबा ट्रेडिंग कंपनी बनाई और दलालों के जरिए बड़े बैंक लोन दिलाने का दावा किया. लेकिन जांच में पता चला कि वह इसी तरह के धोखाधड़ी के छह और मामलों में चेन्नई में शामिल हैं.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें