Last Updated:July 29, 2025, 19:22 IST
Discount on Air Fare: एयर इंडिया अपने पैसेंजर्स के लिए स्पेशल ‘पे-डे सेल’ सेल लेकर आया है. इस सेल के तहत आप एयर टिकट बुकिंग में 15 फीसदी की छूट पा सकते हैं.

हाइलाइट्स
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी पैसेंजर्स को दिया स्पेशल ऑफर.एयर टिकट में 15 फीसदी की छूट देने का किया है ऐलान.सीमित अवधि के लिए है एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह डील.Discount on Air Fare: अगर आप किफायती एयर ट्रैवल की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी ‘पे-डे सेल’ की घोषणा की है. इस सेल के तहत आप एयरलाीइंस के पूरे नेटवर्क पर 15 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो अपनी अगली यात्रा की योजना बना रहे हैं. इस सेल के तहत बुकिंग एक अगस्त तक की जा सकती है. ये एयर टिकट 31 मार्च 2026 तक के लिए वैलिड होंगे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट www.airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करने वाले सदस्यों को इस सेल में सबसे पहले बुकिंग का मौका मिलेगा. अगर आप दूसरे बुकिंग प्लेटफार्म से बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको यह मौका 29 जुलाई 2025 के बाद ही मिल सकेगा. चूंकि यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है, लिहाजा फायदा की चाह रखने वाले पैसेंजर जल्द अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
सस्ती एयर टिकट के साथ ले सकते हैं ये भी फायदे
इस सेल में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पैसेंजर्स को अतिरिक्त 3 किलो केबिन बैगेज मुफ्त में ले जाने का ऑफर दिया है. इतना ही नहीं, चेक-इन बैगेज के लिए दरों में कटौती की गई है. घरेलू उड़ानों के लिए 15 किलो बैगेज 1,000 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 20 किलो बैगेज 1,300 रुपये में ले जाया जा सकता है. खास बात यह है कि वेबसाइट और ऐप पर चुनिंदा भुगतान विधियों से बुकिंग करने पर कोई सुविधा शुल्क भी नहीं देना होगा.
लॉयल्टी मेंबर्स के लिए खास ऑफर
अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर हैं, तो आपके लिए और भी शानदार डील्स हैं. ‘एक्सप्रेस बिज’ किराए पर 25% की छूट और सभी सीटों के चयन, जिसमें बिज अपग्रेड भी शामिल है पर 20% की छूट मिलेगी. ‘एक्सप्रेस बिज’ एयरलाइन का बिजनेस क्लास समकक्ष है, जिसमें सबसे ज्यादा लेग रूम, मुफ्त गॉरमेयर हॉट मील्स, ज्यादा चेक-इन बैगेज और एक्सप्रेस अहेड प्रायोरिटी सर्विसेज जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह सुविधा एयरलाइन के 40 से ज्यादा नए बोइंग 737-8 विमानों में उपलब्ध है, जो हाल ही में इसके बेड़े में शामिल किए गए हैं.
छात्रों, बुजुर्गों और सैनिकों के लिए भी है ऑफर
इसके अलावा, लॉग-इन मेंबर्स को ‘गॉरमेयर’ हॉट मील्स, स्टैंडर्ड और प्राइम सीट सिलेक्शन, एक्सप्रेस अहेड प्रायोरिटी सर्विसेज, 10 किलो अतिरिक्त चेक-इन बैगेज और 3 किलो अतिरिक्त केबिन बैगेज पर भी 20% की छूट मिलेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, उन्होंने छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के सदस्यों और उनके परिवार वालों के लिए वेबसाइट पर विशेष छूट का ऑफर भी दिया हैं.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें