Last Updated:July 14, 2025, 10:32 IST
Jalore News : जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका को एमडी (MD) ड्रग्स के साथ पकड़ा है. वह यह ड्रग रोडवेज बस के जरिये ले जा रही थी. भविका जालोर की रहने वाली है. इंस्ट्राग्राम प...और पढ़ें

भंवरी उर्फ भाविका बाड़मेर की रहने वाली है.
हाइलाइट्स
भाविका ड्रग तस्करी में गिरफ्तार हुई.भाविका के इंस्टाग्राम पर 83 हजार फॉलोअर्स हैं.पुलिस भाविका के नेटवर्क की जांच कर रही है.रेवाराम रावल.
जालोर. इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में फॉलोअर्स बनाने वाली इनफ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका को 150 ग्राम एमडी (MD) ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है. चितलवाना थाना इलाके की सिवाड़ा चौकी पर पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इनफ्लुएंसर को रोडवेज बस में यात्रा करते समय पकड़ा गया है. भाविका के इंस्टाग्राम पर 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पुलिस अब इस बात की पड़ताल करने में जुटी है कि वह यह ड्रग कहां से लाई थी और कहां ले जा रही थी. उसका नेटवर्क कितना बड़ा है.
आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के अनुसार भंवरी उर्फ भाविका रविवार को बाड़मेर से गुजरात जाने वाली बस में सफर कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसने सिवाड़ा चौकी पर बस को रुकवाया. बाद में उसमें बैठी भंवरी उर्फ भाविका की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिला. इस पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. मादक पदार्थ का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाई गई.
बरामद एमडी का बाजार मूल्य लाखों रुपये में है
जांच में वह एमडी ड्रग निकला. उसका कुल वजन 150 ग्राम था. इसका बाजार मूल्य लाखों रुपये में है. इस पर पुलिस ने भाविका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह सवालों को घुमाने लगी. बाद में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि भाविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह इनफ्लुएंसर है. उसके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या हजारों में है.
भाविका के सोशल मीडिया प्रोफाइल और उसके संपर्कों की जांच की जा रही है
IPS कांबले शरण गोपीनाथ ने बताया कि भाविका के सोशल मीडिया प्रोफाइल और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ड्रग्स सप्लाई के किस नेटवर्क से जुड़ी हुई है. वह कितने समय से यह काम रही है. उसका और बैकग्राउंड क्या है. बहरहाल इन सभी बिन्दुओं का पता लगाया जा रहा है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan