Last Updated:July 14, 2025, 16:44 IST
Jharkhand liquor sale: झारखंड की राजधानी रांची में शराब दुकानों के खुलते ही शराब के शौकीनों ने डेढ़ करोड़ रुपये की शराब खरीद डाली. उत्पाद विभाग ने 70 दुकानों का संचालन शुरू किया, लेकिन 1 सितंबर 2025 से शराब की ...और पढ़ें

रांची में 1 सितंबर से निजी हाथों में शराब बिक्री का संचालन होगा.
हाइलाइट्स
रांची में शराब दुकानें खुलते ही शराब के शौकीनों ने डेढ़ करोड़ रुपये की शराब खरीदी. झारखंड में शराब की खुदरा बिक्री निजी संचालक करेंगे, JSBCL थोक बिक्री करेगा. विभाग पुराने कर्मियों की जगह नए उम्मीदवारों को प्राथमिकता,सेल्समैन नियुक्त होंगे.रांची. झारखंड की राजधानी रांची में शराब दुकानों के फिर से खुलने के साथ ही शराब के शौकीनों ने डेढ़ करोड़ रुपये की शराब खरीद डाली. शराब के शौकीनों की भीड़ और तेजी से बिक्री ने साबित कर दिया कि मांग में कोई कमी नहीं. लेकिन, अवैध शराब पर नियंत्रण और पारदर्शी संचालन अब विभाग की सबसे बड़ी चुनौती है. बता दें कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी कर 70 शराब दुकानों का संचालन शुरू किया है, लेकिन 1 सितंबर 2025 से शराब की खुदरा बिक्री निजी हाथों में चली जाएगी. तब तक विभाग स्वयं दुकानों का संचालन कर रहा है और इसके लिए नए सेल्समैन की भर्ती शुरू हो चुकी है. विभाग ने पुराने कर्मियों की जगह नए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है. छोटी दुकानों में दो और बड़ी दुकानों में चार से पांच सेल्समैन नियुक्त किए जा रहे हैं. दरअसल, झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) थोक बिक्री और निगरानी का जिम्मा संभालेगा, जबकि खुदरा बिक्री निजी संचालकों के पास होगी.
रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा ने बताया कि पहले जिले में 167 दुकानें संचालित थीं, लेकिन वर्तमान में केवल 70 दुकानें खुली हैं. 1 सितंबर से दुकानों की संख्या बढ़कर 1600 तक हो सकती है, जिससे राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है. रांची उत्पाद कार्यालय में सेल्समैन भर्ती के लिए फॉर्म जमा हो रहे हैं और आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच भी की जा रही है.
रांची में डेढ़ करोड़ की शराब बिकी
शराब दुकानों के बंद होने के दौरान अवैध शराब माफियाओं के सक्रिय होने की आशंका थी. इसे रोकने के लिए विभाग ने सभी क्षेत्रों में कम से कम एक दुकान चालू रखीं. इससे नकली शराब की सप्लाई पर अंकुश लगाने में मदद मिली. हाल ही में रांची के टाटीसिलवे और सिकिदरी में छापेमारी में 500-600 पेटी नकली शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये थी.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Ranchi,Jharkhand