आज लॉन्च हो रहा NISAR सैटेलाइट, कब, कहां और कैसे होगी लॉन्चिंग, यहां देख LIVE

4 days ago

Last Updated:July 30, 2025, 09:29 IST

NISAR satellite live streaming link- https://www.youtube.com/live/OgC1MxtCwq4: इसरो निसार के प्रक्षेपण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगा. आप इसरो द्वारा उपलब्ध करवाए गए यूट्यूब लिंक youtube.com/live/OgC1MxtCwq4 प...और पढ़ें

आज लॉन्च हो रहा NISAR सैटेलाइट, कब, कहां और कैसे होगी लॉन्चिंग, यहां देख LIVEइसरो निसार के प्रक्षेपण का लाइव प्रसारण करेगा.

हाइलाइट्स

NISAR को शाम 5:40 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा.निसार का वजन 2,392 किलोग्राम है.लॉन्च की उलटी गिनती मंगलवार दोपहर 2:10 बजे शुरू हुई.

NISAR satellite live streaming link on youtube.com/live/OgC1MxtCwq4: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और नासा के संयुक्त उपक्रम नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) सैटेलाइट का बहुप्रतीक्षित प्रक्षेपण बुधवार को होने जा रहा है. इसरो का GSLV-F16 रॉकेट सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड पर पूरी तरह तैयार है. NISAR सैटेलाइट को बुधवार शाम 5:40 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा. यह सैटेलाइट की 743 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित किया जाएगा. यह इसरो का 102वां मिशन है और पहली बार GSLV रॉकेट सूर्य-समकालिक कक्षा में सैटेलाइट ले जाएगा. इसरो इस पूरे परीक्षण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगा. आप शाम 5:10 से यूट्यूब लिंक youtube.com/live/OgC1MxtCwq4 पर आप प्रसारण को देखा जा सकता है.

निसार का वजन 2,392 किलोग्राम है. यह दुनिया के पहले दोहरे-आवृत्ति रडार (नासा का L-बैंड और इसरो का S-बैंड) से लैस सैटेलाइट है. यह 242 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र को स्कैन करेगा और हर 12 दिन में पृथ्वी की हाई-रिजॉल्यूशन, दिन-रात और हर मौसम में तस्वीरें प्रदान करेगा. यह सैटेलाइट भूकंप, भूस्खलन, ग्लेशियर पिघलने, जंगल कटाई और मिट्टी की नमी जैसे बदलावों की सटीक निगरानी करेगा. इससे जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगा. लॉन्च की उलटी गिनती मंगलवार दोपहर 2:10 बजे शुरू हो गई, जिसमें 27.5 घंटे तक ईंधन भरने और सिस्टम जांच जैसे कार्य शामिल हैं. इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने इसे भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग का ऐतिहासिक क्षण बताया है. लॉन्च का सीधा प्रसारण इसरो के यूट्यूब चैनल पर शाम 5:10 बजे से उपलब्ध होगा. यह मिशन की लागत 1.5 बिलियन डॉलर है. यह वैश्विक पर्यावरण निगरानी में क्रांति लाने वाला है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

homenation

आज लॉन्च हो रहा NISAR सैटेलाइट, कब, कहां और कैसे होगी लॉन्चिंग, यहां देख LIVE

Read Full Article at Source