Live now
Last Updated:August 28, 2025, 05:39 IST
IMD Weather Today LIVE: मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से डराने वाला अलर्ट जारी किया गया है. IMD उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है.

जम्मू से लेकर पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. (फोटो: पीटीआई)
IMD Weather Today LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू में भी गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा में अगले 7 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आज 27 अगस्त और फिर 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त तक बारिश होगी, जबकि उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
खासतौर पर उत्तराखंड में 28-29 अगस्त और 1-2 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ऐसे में लोगों से बहुत अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है. बिहार में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक और झारखंड में 29-30 अगस्त को जोरदार बारिश होगी. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 27 व 28 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 7 दिनों तक इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
दक्षिण से पूरब तक हालात खराब
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में 27 से 29 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला अभी जारी है. अरुणाचल प्रदेश में 28-30 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया, ‘जम्मू, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ व उधमपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और संभावित ओलावृष्टि हो सकती है. रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल और सांबा व कठुआ जिलों के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो रही है.’
पंजाब में नदियां उफान पर, बाढ़ का संकट गहराया
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. जबकि फिरोजपुर में लोगों ने विशेष रूप से नदी क्षेत्रों के किनारे बसे गांवों को खाली करना शुरू कर दिया है. पौंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने तथा भारी बारिश होने के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत बरसाती नदी-नालों का जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लगातार बारिश और उफनती ब्यास नदी के कारण बड़े पैमाने पर कृषि भूमि जलमग्न, फिरोजपुर जिले में बारिश के कारण हरिके से हुसैनीवाला तक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका पैदा हो गई.
राजस्थान में मध्यम से भारी स्तर की बारिश का पूर्वानुमान
ओडिशा के निकट बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटे में धीरे-धीरे आगे बढ़ने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि इससे 27-28 अगस्त को राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार 29-30 अगस्त से दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है और इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.
आंध्र प्रदेश में 30 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 30 अगस्त तक गरज चमक के साथ भारी बारिश काअनुमान जताया, क्योंकि ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 28, 2025, 05:36 IST