Breaking News: समूचे उत्तर भारत में बारिश का कहर, बिहार में 3 आतंकी घुसे

2 hours ago

Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान और चीन के दौरे पर रवाना होंगे. वह दो दिनों तक जापान में रहेंगे फिर वहां से एससीओ समिट के लिए चीन जाएंगे. वह सात साल बाद चीन जा रहे हैं. इधर, देश की बात करें तो समूचे उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी है. यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है. जम्मू में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. इस बीच राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गई है. इधर, RSS के शताब्दी समारोह में दिल्ली समारोह का आज तीसरा और आखिरी दिन है. आज संघ प्रमुख, संघ प्रमुख मोहन भागवत तमाम सवालों के जवाब देंगे. इन सभी बड़ी खबरों के साथ आज की सभी ब्रेकिंग न्यूज पर हमारी नजर रहेगी. आप इस ब्लॉग में पल-पल का अपडेट पा सकते हैं.

August 28, 2025 10:32 IST

Today Live: बिहार में घुसे तीन आतंकवादी

Today Live: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन आतंकवादियों के दाखिल होने की सूचना के बाद सीमावर्ती जिले में हड़कंप मच गया है. ये तीनो आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले है जो पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं. इसको लेकर पुलिस हेडक्वार्टर से अलर्ट जारी किया गया है.

August 28, 2025 10:30 IST

Today Live: हिमाचल के अर्नी यूनिवर्सिटी में बाढ़ का पानी भरा, करीब 400 बच्चे रेस्क्यू किए गए

Today Live: हिमाचल प्रदेश में लगतार हो रही मुसलाधर बारिश के बीच पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अर्नी यूनिवर्सिटी में पानी भर गया जिससे उसके आसपास बना रास्ता दोनों तरफ से टूट गया. पानी का बढ़ता जल स्तर देखते यूनिवर्सिटी के बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें 254 लड़के और 164 लड़कियों को NDRF की टीम ने सुरक्षित निकाला है

August 28, 2025 09:03 IST

Today Live: दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी

Today Live: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेजों को बुधवार को बम की धमकी से जुड़ी ईमेल मिली. अधिकारियों को बुधवार को ये ईमेल मिली थी, जिसकी जांच के बाद इसे फर्जी करार दिया गया. आशंका है कि मेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया हो. पिछले हफ्ते पांच दिनों में चार बार 100 से अधिक स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरी ईमेल मिली थी, जिसमें कुछ नहीं निकला था.

August 28, 2025 08:55 IST

Today Live: पीएम मोदी का चीन यात्रा (SCO शिखर सम्मेलन) का कार्यक्रम

Today Live:
पीएम मोदी 31 अगस्त–1 सितम्बर को तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

SCO सदस्य: 10 देश, जिनमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान शामिल.

भारत का एजेंडा: आतंकवाद व सीमा-पार आतंकवाद की कड़ी निंदा.

SECURE SCO” दृष्टिकोण पर ज़ोर (Security, Economy, Connectivity आदि).

भारत के योगदान: स्टार्टअप फोरम, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन, बौद्ध धरोहर प्रदर्शनी.

कार्यक्रम: 31 अगस्त स्वागत भोज, 1 सितम्बर मुख्य शिखर सम्मेलन + द्विपक्षीय मुलाकातें…

August 28, 2025 08:53 IST

पीएम मोदी आज से जापान और चीन की यात्रा पर

पीएम मोदी आज शाम जापान के लिए रवाना होंगे. ये है पूरा कार्यक्रम

29–30 अगस्त: 15वां भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन.

पीएम मोदी व पीएम इशिबा की पहली वार्षिक मुलाकात.

सात साल बाद मोदी का जापान का स्टैंडअलोन द्विपक्षीय दौरा.

एजेंडा: व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान, तकनीक व संस्कृति.

जापान में उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से बातचीत करेंगे मोदी

August 28, 2025 08:51 IST

Today Live: हिमाचल प्रदेश में खतरे के निशान से ऊपर पौंग डैम का जलस्तर, 20,000 लोगों को घर छोड़ने के आदेश

Today Live: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी, कुल्लू और मनाली में भारी बारिश के चलते ब्यास नदी के पानी में बेहताशा इजाफा होने से अब कांगड़ा जिले के तीन उपमंडलों को लेकर एडवायजरी जारी की गई है. पौंग डैम में पानी का स्तर 1396 फुट पार कर गया है. आज बीबीएमबी की तरफ से दोपहर 2 बजे 1.10 लाख क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जाएगा. बीबीएमबी की ओर से हिमाचल और पंजाब के सभी गांवों में हाई अलर्ट किया गया है और सिविल प्रशासन को हर आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

August 28, 2025 08:11 IST

Today Live: नौशेरा में 2 आतंकवादी ढेर

Today Live: उत्तरी कश्मीर के गुरेज घाटी के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सफलता है.

August 28, 2025 07:43 IST

Today Live: बाबा रामदेव ने अमेरिकी चीजों के बहिष्कार की अपील की

Today Live: अमेरिकी टैरिफ पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा हमला बोला है. न्यूज़ 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका आर्थिक अपराध कर रहा है. उन्होंने देशवासियों से अमेरिकी चीजों का बहिष्कार करने की अपील की.

Read Full Article at Source