दीदी के लिए भी हेलमेट है न...जब बहन प्रियंका का 'बॉडीगार्ड' बने राहुल गांधी

2 hours ago

Last Updated:August 28, 2025, 10:09 IST

Bihar Voter Adhikar Yatra: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी गरमी अपने चरम पर है. चुनाव आयोग और सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. इसकी अगुआई राहुल गांधी और त...और पढ़ें

दीदी के लिए भी हेलमेट है न...जब बहन प्रियंका का 'बॉडीगार्ड' बने राहुल गांधीराहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकारी यात्रा के दौरान बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुलेट बाइक की सवारी की. (पीटीआई)

Bihar Voter Adhikar Yatra: पूरा विपक्ष इन दिनों वोट चोरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और सरकार पर हमलावर है. बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाए गए SIR अभियान का व्‍यापक पैमाने पर विरोध हो रहा है. वोटर संशोधन की इस प्रक्रिया में घालमेल के आरोप लगाए जा रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुद्दा और भी गरमा गया है. तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी की अगुआई में प्रदेश में पूरा विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है. इस यात्रा में कांग्रेस की दिग्‍गज नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. राहुल गांधी ने इस दौरान बुलेट बाइक की सवारी भी की. उन्‍होंने अपने साथ प्रियंका को भी बुलेट पर पीछे बिठाया. इस दौरान भाई राहुल गांधी की अपनी दीदी प्रियंका के लिए स्‍वाभाविक सुरक्षा चिंता दिखी. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दरअसल, बिहार में चल रहे वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बुलेट की सवारी की. उन्‍होंने प्रियंका गांधी को अपने साथ बिठाकर बुलेट की सवारी भी कराई. जब राहुल गांधी बहन प्रियंका को बुलेट पर बिठाने की तैयारी कर रहे थे तो हेलमेट की तलाश होने लगी. राहुल गांधी को अपना हेलमेट मिल गया तो उन्‍होंने देने वाले से पूछा कि दीदी के लिए हेलमेट है न? इसके बाद प्र‍ियंका के लिए भी तत्‍काल हेलमेट मंगाया गया. ट्रैफिक रूल्‍स के अनुसार बिना हेलमेट के बाइक की सवारी नहीं जा सकती है. प्रियंका गांधी जब बुलेट पर सवार हुईं तो उन्‍होंने राहुल गांधी के कंधे को पकड़ा. इसपर राहुल गांधी ने उन्‍हें कहा कि होल्‍ड माई वेस्‍ट मतलब मेरी कमर को ठीक से पकड़ लें, ताकि किसी तरह की दिक्‍कत न हो. इस दौरान तेजस्‍वी यादव उनके साथ साये की तरह बुलेट से चलते रहे.

View this post on Instagram

सीएम स्‍टालिन भी हुए शामिल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इस यात्रा में शामिल हुए. मुजफ्फरपुर के गयाघाट विधानसभा क्षेत्र के जारंग स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 24 अगस्त को पूर्णिया जिले के अररिया में भी यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल चलाई थी. राहुल गांधी ने मंगलवार को दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि लोगों को संविधान को बचाने के लिए अपने मताधिकार की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ने भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और निर्वाचन आयोग की पोल खोल दी है, इसलिए लोग भाजपा के नेताओं को ‘वोट चोर’ कह रहे हैं.’ उन्‍होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता चुनाव आयोग के जरिए ‘वोट चोरी’ करा रहे हैं. लोगों को अपने मताधिकार और संविधान की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.’

SIR विवाद पर चुनाव आयोग का जवाब

SIR विवाद पर चुनाव आयोग की ओर से कई बार रुख साफ किया गया है. बिहार में चल रहे विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब देते हुए एक ऐसा सवाल उठाया, जिसने विपक्ष की बोलती बंद कर दी. SIR को लेकर चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाने वाले विपक्षी दलों को ज्ञानेश कुमार ने चुनौती दी कि क्या मृत मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी जानी चाहिए. यह बयान बिहार में चुनावी रोल की तैयारी और SIR की प्रक्रिया को लेकर उठे विवादों के बीच आया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 28, 2025, 10:06 IST

homebihar

दीदी के लिए भी हेलमेट है न...जब बहन प्रियंका का 'बॉडीगार्ड' बने राहुल गांधी

Read Full Article at Source