Last Updated:August 28, 2025, 10:04 IST
Katra Jammu Flood News- अगर आप माता वैष्णो देवी कटरा या जम्मू में बाढ़ में फंसे हैं और दिल्ली की ओर ट्रेन से वापस लौटना चाह रहे हैं तो आसान रास्ता है. आप यहां जानें.

नई दिल्ली. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से माता वैष्णो देवी और जम्मू-कश्मीर के आसपास हजारों लोग फंस गए हैं. इनमें काफी लोग दर्शन कर चुके हैं और काफी इंतजार में हैं. दर्शन कर चुके लोग वापस घर लौटना चाह रहे हैं, पर वैष्णो देवी कटरा से पूरी तरह से और जम्मू से कई ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं. ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ वैकल्पिक ट्रेन के रूट हैं, इन पर सफर कर वापस लौट सकते हैं.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि माता वैष्णो देवी कटरा से जम्मू की ओर आने वाली रेल लाइन पर कई जगह पानी भरा है और कई जगह मलबा भी ट्रैक पर जमा हो गया. इस वजह से ट्रेनों को चलाना सुरक्षित नहीं होगा. इस वह से यह रूट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, जम्मू से दिल्ली की ओर आने वाली लाइन में कठुआ तक भी ट्रैक पर कई जगह पानी भरा हुआ है. लेकिन यहां पर कुछ ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पूरी तरह से ट्रेनें न चलाने की वजह से कटरा ओर जम्मू में फंसे यात्रियों को परेशानी हो रही है. ऐसे में कैसे दिल्ली तक पहुंचा जा सकता है.
दिल्ली आने का वैकल्पिक रूट
चूंकि जम्मू से कठुआ और पठानकोट तक रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से सभी ट्रेनें जम्मू तक नहीं जा पा रही हैं. इसलिए दिल्ली ओर आने का बेहतर तरीका यह होगा कि जम्मू से बस या टैक्सी से पठानकोट कैंट तक आ जाएं. यहां से काफी संख्या में ट्रेनें चलती हैं, जिससे आसानी से आप दिल्ली की ओर आ सकते हैं.
दूसरा विकल्प
दिल्ली की ओर आने का दूसरा विकल्प जम्मू से अमृतसर का हो सकता है. कटरा या जम्मू से सड़क मार्ग से अमृतसर तक पहुंचा जा सकता है. यहां पर काफी संख्या में ट्रेनें हैं. वंदेभारत से लेकर शताब्दी तक शामिल हैं और इन ट्रेनों में आसानी से सीटें उपलब्ध रहती हैं और यहां से से ट्रेन से दिल्ली तक सफर किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jammu,Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
August 28, 2025, 09:59 IST