Live now
Last Updated:August 28, 2025, 08:53 IST
Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन दौरे पर रवाना होंगे, दिल्ली में RSS शताब्दी समारोह का आखिरी दिन, उत्तर भारत में भारी बारिश और यमुना का जलस्तर खतरे के पार... ये आज की कुछ अहम खबर...और पढ़ें

पीएम मोदी आज जापान के लिए रवाना होंगे.
Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान और चीन के दौरे पर रवाना होंगे. वह दो दिनों तक जापान में रहेंगे फिर वहां से एससीओ समिट के लिए चीन जाएंगे. वह सात साल बाद चीन जा रहे हैं. इधर, देश की बात करें तो समूचे उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी है. यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है. जम्मू में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. इस बीच राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गई है. इधर, RSS के शताब्दी समारोह में दिल्ली समारोह का आज तीसरा और आखिरी दिन है. आज संघ प्रमुख, संघ प्रमुख मोहन भागवत तमाम सवालों के जवाब देंगे. इन सभी बड़ी खबरों के साथ आज की सभी ब्रेकिंग न्यूज पर हमारी नजर रहेगी. आप इस ब्लॉग में पल-पल का अपडेट पा सकते हैं.
August 28, 2025 08:53 IST
पीएम मोदी आज से जापान और चीन की यात्रा पर
पीएम मोदी आज शाम जापान के लिए रवाना होंगे. ये है पूरा कार्यक्रम
29–30 अगस्त: 15वां भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन.
पीएम मोदी व पीएम इशिबा की पहली वार्षिक मुलाकात.
सात साल बाद मोदी का जापान का स्टैंडअलोन द्विपक्षीय दौरा.
एजेंडा: व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान, तकनीक व संस्कृति.
जापान में उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से बातचीत करेंगे मोदी
August 28, 2025 08:51 IST
Today Live: हिमाचल प्रदेश में खतरे के निशान से ऊपर पौंग डैम का जलस्तर, 20,000 लोगों को घर छोड़ने के आदेश
Today Live: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी, कुल्लू और मनाली में भारी बारिश के चलते ब्यास नदी के पानी में बेहताशा इजाफा होने से अब कांगड़ा जिले के तीन उपमंडलों को लेकर एडवायजरी जारी की गई है. पौंग डैम में पानी का स्तर 1396 फुट पार कर गया है. आज बीबीएमबी की तरफ से दोपहर 2 बजे 1.10 लाख क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जाएगा. बीबीएमबी की ओर से हिमाचल और पंजाब के सभी गांवों में हाई अलर्ट किया गया है और सिविल प्रशासन को हर आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
August 28, 2025 08:11 IST
Today Live: नौशेरा में 2 आतंकवादी ढेर
Today Live: उत्तरी कश्मीर के गुरेज घाटी के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सफलता है.
August 28, 2025 07:43 IST
Today Live: बाबा रामदेव ने अमेरिकी चीजों के बहिष्कार की अपील की
Today Live: अमेरिकी टैरिफ पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा हमला बोला है. न्यूज़ 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका आर्थिक अपराध कर रहा है. उन्होंने देशवासियों से अमेरिकी चीजों का बहिष्कार करने की अपील की.
First Published :
August 28, 2025, 07:37 IST