आईआईटियन बाबा से सैयारा मूवी का क्या है कनेक्शन? सोशल मीडिया पर ढूंढ लाए लोग

17 hours ago

Last Updated:July 25, 2025, 19:01 IST

सैयारा मूवी का आईआईटियन बाबा अभय सिंह से कोई कनेक्‍शन हो सकता है? ये बात आपको पता भी नहीं होगी लेकिन सोशल मीड‍िया पर लोग इसे भी ढूंढ लाए हैं. ऐसी कई पोस्‍ट वायरल हो रही हैं जिनमें आईआईटी बाबा और हीरो अहान पांडे...और पढ़ें

आईआईटियन बाबा से सैयारा मूवी का क्या है कनेक्शन? सोशल मीडिया पर ढूंढ लाए लोगसैयारा मूवी का आईआईटी बाबा से कनेक्‍शन ढूंढ लाए सोशल मीडिया वाले.

हाइलाइट्स

सैयारा मूवी का कनेक्शन आईआईटियन बाबा से जोड़ा गया.सोशल मीडिया पर अहान पांडे और बाबा की तुलना हो रही है.यूजर्स ने सैयारा मूवी को बाबा की प्रेम कहानी बताया.

IIT Baba and Saiyaara Movie: बॉलीवुड मूवी सैयारा ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. फिल्म देखकर रोते -बिलखते युवाओं की अजीबोगरीब प्रतिक्रियाओं के अलावा इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बहस हो रही हैं. न केवल इस मूवी की तुलना पुरानी फिल्मों से हो रही है, बल्कि इसको लेकर रोजाना कुछ न कुछ नए दावे किए जा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मूवी का कनेक्शन आईआईटियन बाबा अभय सिंह से जोड़ दिया है. जिसे सुनकर पक्का आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

ये भी पढ़ें 

सैयारा देखकर क्यों रो रहे,पछाड़ खा रहे युवा? ये रहा सटीक जवाब

सोशल मीडिया पर एक यूजर अभिनय आनंद ने सैयारा में किरदार निभाने वाले अहान पांडे और आईआईटियन बाबा अभय सिहं का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा , ‘बहुत कम लोगों को पता है कि सैयारा फिल्म आईआईटी वाले बाबा की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, ये अभय सिंह की ही प्रेम कहानी है! बाबा पहले सिंगर थे लेकिन प्यार में बेवफाई के कारण बाबा बन गए और अहान पांडे को अभय सिंह ने इसलिए चुना क्योंकि वह उनके जैसा दिखता था!’

इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स हंसते हुए इमोजी बना रहे हैं और कह रहे हैं कि वाकई दोनों का चेहरा काफी मिलता जुलता है.

वहीं एक अन्य यूजर ने भी ऐसा ही एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि अहान पांडे एकदम आईआईटियन बाबा जैसा दिखता है. अब तो मान लो बाबा सच में हीरो है.

ऐसे ही और भी कई यूजर हैं जो अहान पांडे को बाबा का हमशक्ल बता रहे हैं और सैयारा मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें 

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeentertainment

आईआईटियन बाबा से सैयारा मूवी का क्या है कनेक्शन? सोशल मीडिया पर ढूंढ लाए लोग

Read Full Article at Source