अटल मोहल्‍ला नहीं अब मदर टेरेसा एडवांस्‍ड क्‍लीनिक, राहुल को किस बात का अफसोस

12 hours ago

Live now

Last Updated:July 26, 2025, 08:00 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: कांग्रेस के OBC सम्मेलन में राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर बड़ा बयान दिया है. दूसरी तरफ, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव बूथ पर 5 मिनट में आधार और वोटर ID बना ...और पढ़ें

अटल मोहल्‍ला नहीं अब मदर टेरेसा एडवांस्‍ड क्‍लीनिक, राहुल को किस बात का अफसोस

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. झाराखंड के सीएम हेमंत सोरेन के एक कदम से हंगामा मच गया है.

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. बिहार में वोटर लिस्‍ट की समीक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर संसद के दोनों सदनों में पिछले पांच दिनों से लगातार हंगामा हो रहा था. लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने गतिरोध को तोड़ने के लिए संसद स्थित अपने कक्ष ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में संसद में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी है. सोमवार 28 जुलाई 2025 से नियमित तरीके से लोकसभा की कार्यवाही चलाने पर सहमति बनी है. वहीं, जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के मामले में जल्द समिति बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक समिति गठन पर राज्यसभा की सहमति से लोकसभा अध्यक्ष फैसला लेंगे. एक अन्‍य घटनाक्रम में कांग्रेस के OBC सम्मेलन में राहुल गांधी का जाति जनगणना पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस शासन में जाति जनगणना न कराना गलती थी, लेकिन अब वो भूल सुधारना चाहते हैं. दूसरी तरफ, झारखंड सरकार द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लीनिक करने पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

सपा अध्‍यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍मंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा चुनाव बूथ पर 5 मिनट में आधार और वोटर ID बना लेती है. अब हम भी हर बूथ पर वही मशीन लगाएंगे. उन्‍होंने प्लास्टिक कार्ड की जगह मेटल कार्ड की मांग की है. महाराष्‍ट्र की सियासत से भी बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कृषि विभाग घोटाले मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को क्लीनचिट दे दी. इस पर उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है. अजित पवार ने कहा, ‘आपने अखबार में पढ़ा होगा कि उन पर कृषि विभाग से संबंधित आरोप लगे थे. उसमें उन्हें न्यायालय से क्लीन चिट मिल गई, लेकिन उनकी जो बदनामी होनी थी, वह हो गई. आप लोगों ने भी अखबारों, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ये खबरें दी थीं. बड़े स्तर पर यह खबरें प्रसारित हुईं. इसके संदर्भ में एक और मामला है, जिसमें पुलिस अपनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई कर रही है. जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक उन्हें मानसिक पीड़ा सहनी पड़ रही है, और ऐसी तकलीफ की कभी भरपाई नहीं होती.’

एक फोन कॉल से मची रही अफरातफरी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी से हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया था. कॉल के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी. अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम है और कुछ देर में ब्लास्ट होने वाला है. इस तरह के धमकी भरे कॉल आते ही मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई. मुंबई पुलिस और बम स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और घंटों तक जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग फोन नंबरों से यह धमकी भरे कॉल आए थे. अज्ञात कॉलर ने दावा किया था कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा.

सीबीआई का बड़ा खुलासा

सीबीआई ने पुणे और मुंबई से संचालित साइबर धोखाधड़ी और वित्तीय अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बड़े पैमाने पर संचालित यह गिरोह विदेशी नागरिकों, खासकर अमेरिकी नागरिकों को गलत नाम, फिशिंग कॉल और वित्तीय धोखाधड़ी के जरिए निशाना बनाता था. सीबीआई ने 24 जुलाई को बैंकों के कर्मचारियों और चार प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ एक सुनियोजित आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए जनवरी 2025 से चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर को चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया. मामला दर्ज करने के बाद, सीबीआई द्वारा 24-25 जुलाई को पुणे में आरोपियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध कॉल सेंटर सहित आरोपियों या उनसे जुड़े व्यक्तियों के सात स्थानों पर तलाशी ली गई. साइबर धोखाधड़ी/डिजिटल उपकरणों जैसे 27 मोबाइल फोन और 17 लैपटॉप जैसे विभिन्न आपत्तिजनक सामान पुणे के अवैध कॉल सेंटर में आरोपियों और उनके सहयोगियों के कब्जे से जब्त किए गए हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

अटल मोहल्‍ला नहीं अब मदर टेरेसा एडवांस्‍ड क्‍लीनिक, राहुल को किस बात का अफसोस

Read Full Article at Source