Live now
Last Updated:September 15, 2025, 10:42 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान में वह बिहार को चौथे एयरपोर्ट की सौगात देंगे. साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार वह कोलकाता में सेना ...और पढ़ें

बिहार को चौथे एयरपोर्ट की सौगात देंगे पीएम मोदी
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरे पर वे बिहार के चौथे एयरपोर्ट पूर्णिया का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत 44000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जनसमूह को भी संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहेंगे. विधानसभा चुनाव से महीनों पहले बिहार में विकास योजनाओं की बड़ी झड़ी लगाने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी सोमवार दोपहर 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी 44,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी आज सुबह कोलकाता मे रहेंगे. इस दौरान 16वीं संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC 2025) का उद्घाटन करेंगे, जो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सेना के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करेंगे. सीसीसी सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के कमांडर शामिल होंगे. इसका थीम ‘सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन’ पर केंद्रित है. इस सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर के सबक, थिएटर कमांड, स्वदेशी हथियारों (जैसे आकाश मिसाइल और रोहिणी रडार) और बहु-क्षेत्रीय युद्ध तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है.
September 15, 2025 10:39 IST
संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन करने के लिए पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंच गए थे. प्रधानमंत्री रविवार शाम असम से कोलकाता पहुंचे थे. बताते चलें कि आज ही दोपहर में वह बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे.
September 15, 2025 10:35 IST
मोनोरोल सर्विस फिर से हुई बहाल, देखें वीडियो
एमएमआरडीए ने जानकारी देते हुए बताया कि मोनोरेल की दोनों लाइनों पर सेवाएं अब पूरी तरह से सामान्य हो गई हैं. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने यात्रियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं.
September 15, 2025 08:55 IST
Today : मुंबई में फिर फंसी मोनोरोल, दूसरी गाड़ी से खिंची गई
Today : मुंबई की मोनोरेल सेवा में एक बार फिर खराबी आ गई. सोमवार 15 सितंबर 2025 को सुबह 7:45 बजे चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल ट्रेन ट्रैक पर अचानक फंस गई, जिसमें सवार 17 यात्री घंटों तक परेशान रहे. राहत की बात यह है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. फंसी हुई मोनोरेल को अब दूसरी मोनोरेल ट्रेन से टो कर लाई जा रही है.
September 15, 2025 08:33 IST
Today : कोई कहीं भी रहे इस्लाम तो इस्लाम ही रहेगा- जस्टिस एजी मसीह
Today : वक्फ पर सुनावई के दौरान जस्टिस एजी मसीह ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि कोई कहीं भी रहे इस्लाम तो इस्लाम ही रहेगा. जस्टिस मसीह ने यह बात तब कही थी, जब केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि ट्राइबल एरिया में रहने वाला अनुसूचित जनजाति का मुस्लिम समुदाय इस्लाम का उस तरह पालन नहीं करता है, जैसे देश के बाकी हिस्सों में किया जाता है. एसजी मेहता ने कहा था कि अगर जमीन सरकारी है, तो उसे वक्फ घोषित कर देने से सरकार का अधिकार खत्म नही हो जाता है. इस तरह से कई महत्वपूर्ण टिप्पणी भी की गई और प्रमुख दलीलों को तथ्यों के साथ कोर्ट के सामने रखा गया.
September 15, 2025 08:31 IST
Today : वक्फ बोर्ड एक्ट पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
Today : वक्फ संशोधित कानून 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सीजेआई बी आर गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस अतुल एस चंदुरकर की पीठ सोमवार यानी आज को फैसला सुनाएगी. इस मामले पर 22 मई को कोर्ट ने तीन दिन तक सुनवाई की थी. हालांकि, अंतरिम आदेश को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज के सभी की नजर इनमें वक्फ की संपत्तियों को ‘डीनोटिफाई’, जिन्हें अदालतों, वक्फ-बाय-यूज़र या वक्फ-बाय-डीड के आधार पर वक्फ घोषित किया गया है, पर रहेगी.
September 15, 2025 07:23 IST
16वीं संयुक्त कमांडर सम्मेलन में सेना को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
सोमवार को बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी आज सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहेंगे. इस दौरान 16वीं संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC 2025) का उद्घाटन करेंगे, जो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सेना के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करेंगे. सीसीसी सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के कमांडर शामिल होंगे.
September 15, 2025 07:22 IST
Today : बिहार में पीएम मोदी, देंगे चौथे एयरपोर्ट की सौगात
Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां दोपहर 2:45 बजे वे नए हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. यह बिहार का चौथा हवाई अड्डा होगा, जो सीमांचल क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही हवाई संपर्क की मांग को पूरा करेगा. पीएम मोदी कुल 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का लॉन्च प्रमुख है. इसके बाद वे विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 15, 2025, 07:18 IST