हरियाणाः पुलिस जवान ने लिव-इन पार्टनर का किया कत्ल, रिश्ते में लगता है ननदोई

9 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 11:31 IST

Gurugram Live in Partner Murder: गुरुग्राम के सोहना कस्बे में संगीता की गला घोंटकर हत्या हुई. संगीता अपने ननदोई रविन्द्र के साथ रहती थी. पुलिस ने रविन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणाः पुलिस जवान ने लिव-इन पार्टनर का किया कत्ल, रिश्ते में लगता है ननदोईGurugram: सोहना में महिला की गला घोंटकर हत्या.

हाइलाइट्स

महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी फरारमृतक महिला संगीता अपने ननदोई के साथ रहती थीपुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

सोहना. हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे में बनी स्पोर्ट्स विला सोसाइटी में रह रही एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. महिला सोसाइटी में बने फ्लैट में अपने पार्टनर ननदोई के साथ लिव इन रहती थी.

पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. तथा महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी ननदोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे सोहना में बनी स्पोर्ट्स विला सोसाइटी के फ्लैट नम्बर 408 में रहने वाली महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी है. मृतक महिला की पहचान संगीता पुत्री रामनिवास निवासी ढाणी भालौठ झूंझनू राजस्थान के रूप में हुई है.

महिला के फौजी पति की हो चुकी है मौत

जानकारी के अनुसार, संगीता का पति सेना में तैनात था. जिसकी 2 वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मौत ही गई थी. वर्तमान में मृतक महिला अपने ननदोई रविन्द्र के साथ रहती थी. जो पलवल जिले में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भागने में कामयाब रहा.

मृतक महिला के ननदोई के खिलाफ मामला दर्ज

मृतक महिला के भाई नरेंद्र ने अपनी बहन संगीता की हत्या का आरोप ननदोई रविन्द्र निवासी बाया की ढाणी नांगल चौधरी पर लगाया है. वहीं शिकायत पर पुलिस ने रविन्द्र के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी पलवल जिला पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्त बताया जाता है. सोहना शहर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार बताते हैं कि मृतक महिला के भाई नरेंद्र की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Sohna,Gurgaon,Haryana

homeharyana

हरियाणाः पुलिस जवान ने लिव-इन पार्टनर का किया कत्ल, रिश्ते में लगता है ननदोई

Read Full Article at Source