Brooklyn Bridge Ship Collision: कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में शनिवार 17 मई 2025 को एक फर्टिलिटी क्लीनिक के बाहर कार में विस्फोट हो गया. इस घटना में कम से कम व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. बता दें कि इस घटना को आतंकी घटना के साथ जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह कोई बड़ी आतंकी घटना हो सकती है. इसके अलावा 200 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहे एक जहाज की भी ब्रुकलिन ब्रिज से टक्कर हो गई.
बम विस्फोट की घटना
घटना को लेकर लॉस एंजिल्स फील्ड ऑफिस के प्रभारी FBI के असिस्टेंट डायरेक्टर अकील डेविस ने 'CNN' के साथ बातचीत में बताया कि यह घटना साउथ कैलिफोर्निया में उनकी ओर से की गई सबसे बड़ी बम विस्फोट जांचों में से एक है. उन्होंने कहा,' कोई गलती न करें. यह जानबूझकर की गई एक आतंकी हरकत है.' घटना को लेकर अधिकारिक तौर पर ऑफिसर्स ने संदिग्ध का नाम नहीं बताया है. वहीं 'BNO न्यूज'' की ओर से संदिग्ध की पहचान बताई गई है, जिसमें उस 25 साल के एडवर्ड बार्टकस के रूप में बताया गया है. एडवर्ड बार्टकस ने खुद को कथित तौर पर खुद को प्रो मॉर्टिलिस्ट बताया था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी को पाकिस्तानी कहा तो गुंडों ने कर दी पिटाई, मुंह बंद करे खड़ी रही पुलिस
ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया जहाज
बता दें कि इस घटना के कुछ ही घंटो बाद एक और असामान्य घटना देखी गई. यहां 277 यात्रियों को ले जा रहा कुआउटेमोक नाम का मेक्सिकन नेवी ट्रेनिंग शिप न्यूयॉर्क शहर में ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया, जिसमें कम से कम 19 लोग घायल हो गए. इन दोनों घटना ने सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलों को हवा दी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि कहीं अमेरिका पर कोई हमला तो नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डालते ही आया हार्ट अटैक, तुरंत हो गई दूल्हे की मौत
ब्रुकलिन ब्रिज को नुकसान
बता दें कि न्यूयॉर्क का ब्रुकलिन ब्रिज 142 साल पुराना है. हादसे में ब्रिज को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं इस हादसे की जांच की जा रही है. बता दें कि ब्रुकलिन ब्रिज का निर्माण साल 1883 में हुआ था. यह ब्रिज लगभग 1,600 फीट लंबा है और पत्थरों के 2 टावरों पर खड़ा है. इस ब्रिज से रोजाना लाखों वाहन और सैकड़ों लोग पैदल चलते हैं. मेक्सिकन नेवी के मुताबिक हादसे में जहाज को काफी नुकसान हुआ है. मामले की जांच चल रही है और घायलों का इलाज किया जा रहा है.