अमरीका से भारत में LPG आयात का बड़ा करार, क्‍या सस्‍ते होंगे गैस के दाम

2 hours ago

Last Updated:November 17, 2025, 10:27 IST

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ पर जारी तनाव अब धीरे-धीरे खत्‍म होना शुरू हो गया है. खबर है कि भारत और अमेरिका के बीच एलपीजी को लेकर बड़ा करार हुआ है. इससे घरेलू बाजार में एलपीजी की कीमतों में गिरावट की संभावना भी जताई जा रही है.

अमरीका से भारत में LPG आयात का बड़ा करार, क्‍या सस्‍ते होंगे गैस के दामभारत और अमेरिका के बीच एलएनजी करार काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

नई दिल्‍ली. टैरिफ पर जारी तनाव में कमी आते ही भारत और अमेरिका के बीच रिश्‍ते एक बार फिर सुधरने शुरू हो गए हैं. खबर है कि अमेरिका और भारत के बीच LPG आयात को लेकर बड़ा करार हुआ है. अमेरिका के साथ साल 2026 के लिए लगभग 22 लाख टन प्रतिवर्ष LPG आयात का अनुबंध किया गया है. अनुबंध के तहत भारत के वार्षिक आयात का लगभग 10% अमेरिका से होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 17, 2025, 10:27 IST

homebusiness

अमरीका से भारत में LPG आयात का बड़ा करार, क्‍या सस्‍ते होंगे गैस के दाम

Read Full Article at Source