Last Updated:May 13, 2025, 16:46 IST
भारतीय सिनेमा में अक्षय कुमार को जल्दी- जल्दी फिल्मों की शूटिंग के लिए जाना जाता है लेकिन सिनेमा में एक अन्य अभिनेता भी है जो एक साल में 36, 34 और 28 फिल्मों को करने का रिकॉर्ड रखता है.

हाइलाइट्स
मामूटी ने साल 1983 में 36 फिल्में पूरी की थींउन्होंने 1984 में 34 फिल्में कींवहीं 1982 में 24 और 1985 में 28 फिल्में का रिकॉर्ड हैनई दिल्लीः आजकल फिल्मों के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा होने में कई साल लग जाते हैं. एक बार में एक ही फिल्म पर ध्यान देने वाले एक्टर्स को अक्सर उसकी रिलीज का इंतजार करना पड़ता है. हालांकि, कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट पर जल्दी ही चले जाते हैं. इनमें अक्षय कुमार का नाम काफी लोकप्रिय है लेकिन एक अन्य अभिनेता भी है जो एक साल में 3 दर्जन से ज्यादा फिल्में कर लेते हैं. उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करके रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 1971 में अनुभवंगल पालीचकल में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उनकी पहली मुख्य भूमिका 1980 में मेला 1980 में आई थी. इसके तुरंत बाद, वे मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए. हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्टर ममूटी की
जी हां, मामूटी भारतीय सिनेमा के जाने- माने अभिनेता हैं और आज के दौरा में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. साल 1982 में ममूटी ने 24 फिल्मों में काम किया. साल 1983 में उन्होंने 36 फिल्मों में काम किया, 1984 में उन्होंने 34 फिल्मों में काम किया और 1985 में उन्होंने 28 फिल्में पूरी कीं. उनकी लगन ने उन्हें इंडस्ट्री के सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक बना दिया. आपको बता दें कि ममूटी ने अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वे 73 साल की उम्र में भी बतौर लीड फिल्मों में नजर आते हैं और आज भी उनका जलवा वैसा ही कायम है. फिल्मों को जल्दी खत्म करने के मामले में वे अक्षय कुमार के भी बाप हैं, जो एक साल में 5 से 10 फिल्में करते हैं.
—
मामूटी ही नहीं, उनके बेटे दुलकर सलमान भी अभिनेता हैं. और उन्हें इतनी ही फिल्मों में अभिनय करने में 13 साल लग गए. ममूटी की 1983 की फिल्म आ रात्री 1 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम फिल्मों में से एक बन गई. कूडेविडे और अडियोझुक्कल जैसी हिट फिल्मों ने अभिनेता की प्रतिभा को उजागर किया. उन्होंने IV ससी और MT वासुदेवन नायर जैसे शीर्ष निर्देशकों के साथ काम किया. ममूटी ने मथिलुकल के लिए अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. उन्होंने विधेयन और पोंथन माडा के लिए फिर से पुरस्कार जीता. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (2000) में उनकी भूमिका ने उन्हें एक और राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. कुल 340 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक, ममूटी की शानदार लाइफस्टाइल उनकी महंगी चीजों में से एक है.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
अक्षय कुमार का 'बाप' है 74 साल ये साउथ हीरो, एक साल में करता 36 फिल्में