Rat in News Studio: टीवी न्यूज चैनल पर जब एंकर खबर पढ़ रहे होते हैं तो कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो बाद में काफी वायरल होती हैं. इनमें कुछ मजाकिया तो भावुक कर देने वाली होता है. हाल ही में अल-जज़ीरा की एंकर के साथ ऐसा ही हुआ है. घटना का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो महज 8 सेकेंड का है लेकिन इन 8 सेकेंड में घटना भी घट जाती है और फिर सबकुछ नॉर्मल भी हो जाता है. वायरल वीडियो में देखें तो नीले रंग के ब्लेजर में बैठी एंकर खबर पढ़ रही थी, इसी बीच उसके सामने रखी टेबल पर एक बड़ा चूहा दौड़कर निकलता है. एंकर कुछ भी समझ नहीं आता है वो चीखकर तुरंत सीट उठ खड़ी हो जाती है. जब चूहा निकल जाता है तो एंकर हंसते हुए तुरंत अपनी सीट पर वापस आती बैठ जाती है.
देखिए वीडियो
During a live broadcast on an Al Jazeera, a rat entered the studio. pic.twitter.com/UrqGU2twF7
— Tahir Kamran | طاہرکامران (@TahirBijnori) October 11, 2025
कुछ पुरानी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब लाइव बुलेटिन के बीच इस तरह की घटना पेश आई है. इससे पहले भी कुछ ऐसी ही घटनाएं घटी हैं. इससे पहले एक एंकर को बुलेटिन के दौरान लेबर पेन होने लगा. न्यूयॉर्क की एक न्यूज एंकर ओलिविया जैक्विथ जब मॉर्निंग शो कर रही थीं, उसी दौरान उन्हें लेबर पेन हो गया था. हालांकि उन्होंने अपना शो नहीं रोका.
यह भी पढ़ें:
जहर थूक-थूककर मर जाएगा सांप लेकिन नहीं होगा बाल बांका, अचूक हैं ये पत्तियां; 5 मिनट में उतरता है Poison
ओलिविया के साथ एक और एंकर थी. उनकी साथी एंकर ने लाइव शो के दौरान कहा,'आज सुबह हमारे पास सचमुच ब्रेकिंग न्यूज है. ओलिविया का पानी फट गया है, यानी वह लेबर (प्रसव पीड़ा) में हैं और वह इस वक्त लाइव न्यूज पढ़ते हुए एक्टिव लेबर में हैं.' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा एक घटना और घटी थी, जब एक एंकर लाइव बुलेटिन के दौरान फूट-फूटकर रोने लगी थी, क्योंकि उसकी को एंकर की मौत हो गई थी.