Last Updated:October 05, 2025, 17:56 IST

S jaishankar on India-US relations: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अहम बयान दिया है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ कुछ मुद्दों को सुलझाने में जुटा है और इस दिशा में प्रगति हो रही है. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने क्वाड की प्रासंगिकता पर भी महत्वपूर्ण बात कही. उनके बयानों से स्पष्ट है कि भारत इन मुद्दों को सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है. साथ ही क्वाड जैसे मंचों के माध्यम से क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है. इस साल भारत क्वाड सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
दिल्ली में आयोजित चौथे कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन के समापन अवसर पर जयशंकर ने हालांकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताओं में प्रगति में धीमी को एक प्रमुख मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौतों पर अभी तक कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई है, जिसके कारण अमेरिका ने भारत पर कुछ टैरिफ लगाए हैं. भारत ने इन टैरिफ को सार्वजनिक रूप से अनुचित करार दिया है. इसके अलावा रूस से ऊर्जा आपूर्ति को लेकर भी अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ ने भारत के लिए चुनौतियां खड़ी की हैं. जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि कुछ अन्य देश भी रूस से तेल की खरीद कर रहे हैं लेकिन भारत को विशेष रूप से निशाना बनाया गया है. विदेश मंत्री ने कहा कि इन मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता है और हम इन पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
क्वाड प्रभावी मंच
दूसरी ओर, जयशंकर ने क्वाड के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे एक सक्रिय और प्रभावी मंच बताया. उन्होंने कहा कि क्वाड पूरी तरह सुचारू रूप से कार्य कर रहा है और इस वर्ष इसके विदेश मंत्रियों की दो बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के तुरंत बाद हुई थी. भारत इस वर्ष क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी करने की तैयारी में है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.
भारत-अमेरिका संबंधों के मौजूदा संदर्भ में क्वाड का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जयशंकर के बयानों से स्पष्ट है कि भारत न केवल द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि वैश्विक मंचों पर अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए भी सक्रिय है. व्यापार और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है और क्वाड जैसे मंच क्षेत्रीय सहयोग को नई दिशा दे रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 05, 2025, 17:56 IST