SBI क्लर्क प्रीलिम्स कटऑफ कितनी जाएगी? 6 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

2 days ago

Last Updated:September 23, 2025, 08:21 IST

SBI Clerk Expected Cutoff 2025: भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर असोसिएट पद की 6 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है. एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के जरिए इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. जानिए एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की कटऑफ कितनी जा सकती है.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स कटऑफ कितनी जाएगी? 6 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्तीSBI Clerk Expected Cutoff 2025: अब अगली परीक्षा 27 सितंबर को होगी

नई दिल्ली (SBI Clerk Expected Cutoff 2025). एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के जरिए जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 6589 रिक्त पदों को भरा जाएगा. देशभर से हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 20 और 21 सितंबर की सभी शिफ्ट्स में पेपर का स्तर मध्यम रहा. इससे उम्मीद की जा रही है कि एसबीआई क्लर्क कटऑफ 2025 पिछले सालों के आस-पास रह सकती है.

एसबीआई प्रीलिम्स परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र माने जाएंगे (SBI Clerk Prelims Cutoff). इसके लिए प्रीलिम्स की कटऑफ को पार करना जरूरी है. एसबीआई क्लर्क कटऑफ कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है- जैसे कुल रिक्तियों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई और पिछले कुछ सालों के ट्रेंड्स. अगर आप 27 सितंबर को होने वाली एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं तो पिछले दिनों के पेपर के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं.

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स कटऑफ

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स कटऑफ का मतलब है- मुख्य परीक्षा का पात्र होने के लिए अनिवार्य न्यूनतम अंक. अगर कोई अभ्यर्थी कटऑफ से कम अंक हासिल करता है तो उसे चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. यह स्कोर न केवल क्वॉलिफिकेशन की सीमा तय करता है, बल्कि परीक्षा की कठिनाई का स्तर भी दर्शाता है.

राज्यवार अनुमानित कटऑफ (2025)

विशेषज्ञों और परीक्षा विश्लेषण के आधार पर इस बार की कटऑफ का अनुमान 45 से 75 अंक (100 में से) के बीच लगाया गया है. कुछ प्रमुख राज्यों की अनुमानित कटऑफ नीचे चेक कर सकते हैं:

आंध्र प्रदेश: 65-70

दिल्ली: 65-72

हिमाचल प्रदेश: 67-73

महाराष्ट्र: 60-68

ओडिशा: 70-78

पंजाब: 65-72

उत्तर प्रदेश: 60-67

उत्तराखंड: 65-72

पश्चिम बंगाल: 68-75

मणिपुर: 35-45

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि पूर्वोत्तर राज्यों की कटऑफ अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना है, जबकि उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में प्रतियोगिता ज्यादा होने के कारण कटऑफ हाई जा सकती है.

श्रेणीवार अनुमानित कटऑफ

राज्यवार कटऑफ के साथ ही SBI हर श्रेणी (जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस) के लिए अलग कटऑफ जारी करता है. उदाहरण के लिए:

बिहार: जनरल (45-50), एससी (42-46), एसटी (37-41)

गुजरात: जनरल/ओबीसी (45-49), एसटी (24-28)

तमिलनाडु: जनरल/ओबीसी/एससी (53-57), ईडब्ल्यूएस (35-39), एसटी (54-57)

महाराष्ट्र: जनरल/ओबीसी (42-47), एसटी (38-42)

एसबीआई क्लर्क परीक्षा में सामान्य वर्ग की कटऑफ अधिक रहती है, जबकि आरक्षित वर्गों को कुछ राहत मिलती है.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 23, 2025, 08:21 IST

homecareer

SBI क्लर्क प्रीलिम्स कटऑफ कितनी जाएगी? 6 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Read Full Article at Source