Last Updated:September 21, 2025, 14:12 IST
हैदराबाद में रैपिडो कैब ड्राइवर ने पैसेंजर से एक्स्ट्रा किराया मांगा, जिसके बाद पैसेंजर बालाजी ने राइज कैंसिल कर दी. इसका बदला लेने के लिए कैब ड्राइवर ने पैसेंजर को अस्पताल के बाहर पीटा और उसे घुटनों के बल झुककर उसके पैर छूने को कहा.

Hyderabad: हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां AIG हॉस्पिटल, गाचीबोली के बाहर एक 34 वर्षीय पैसेंजर, बालाजी को रेपिडो (Rapido) के ड्राइवर और उसके साथियों ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने ड्राइवर द्वारा एक्स्ट्रा किराया मांगने पर राइड कैंसिल कर दी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बालाजी ने अपनी भतीजी को 15 सितंबर को AIG हॉस्पिटल में चेकअप के लिए ले जाना था. वहां से घर लौटने के लिए उन्होंने रात के लगभग 10 बजे रैपिडो कैब बुक की. उन्हें एन. सुरेश नामक ड्राइवर और गाड़ी नंबर TS 26 T* 4**6 असाइन किया गया.
कुछ ही मिनटों में अस्पतार पहुंच गया
बालाजी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि ड्राइवर ने उन्हें कॉल कर एक्स्ट्रा किराया मांगा. जब उन्होंने इसके खिलाफ पर सवाल उठाया और बुकिंग कैंसिल कर दी, तो विवाद बढ़ गया. बुकिंग कैंसिल करने कुछ ही मिनटों बाद ड्राइवर अपने 3 साथियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचा और उसने बालाजी को ढूंढ निकाला.
घुटनों पर बैठकर पैर छूने को कहा
बालाजी ने बताया कि ड्राइवर और उसके साथियों ने उसके पेट पर मुक्के मारे और गाली-गलौज की. उन्होंने धमकी दी कि अगर वह माफी नहीं मांगेगा, तो और हिंसा होगी. इसके बाद उन तीनों ने बालाजी को अपमानित करने के लिए उन्हें घुटनों पर बैठकर उनके पैर छूने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उन लोगों ने यह पूरा सीन अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
इस हरकत के बाद भी आरोपी नहीं रुके और उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में बालाजी को शराबी यात्री दिखाकर सबक सिखाते हुए दर्शाया गया. बालाजी ने इसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की और कहा कि इस वीडियो से उनका और उनके परिवार का काफी अपमान हुआ है. उन्होंने अनुरोध किया है कि यह वीडियो सोशल मीडिया से हटाया जाए और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
पुलिस की कार्रवाई
रैदुर्गम पुलिस ने आरोपी सुरेश और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 79 के साथ 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि वे आरोपी ड्राइवर को जल्द पकड़ने और वीडियो को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटवाने के प्रयास में हैं.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
September 21, 2025, 14:12 IST