Live now
Last Updated:May 06, 2025, 11:02 IST
India Pakistan Tension Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगलवार को खूब गहमागहमी दिखी. मंगलवार सुबह एनएसए अजित डोभाल पीएम मोदी से ...और पढ़ें

पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी का बहाव अब 90% तक कम हो चुका है. (फोटो PTI)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगलवार सुबह से ही खूब गहमागहमी दिख रही. यहां एनएसए अजित डोभाल पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. उनके पीएमओ से निकलने के बाद फिर अमित शाह के दूत के तौर पर गृह सचिव अरविंद मोहन पीएमओ में जाते दिखे.
भारत के हमले की आशंका से भयभीत पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में गिड़िगड़ाता दिखा. UNSC की बंद कमरे में हुई बैठक में शिकायत की है कि वह शांति चाहता है, लेकिन भारत उस पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है. वैसे पाकिस्तान की कथनी और करनी में फर्क जग जाहिर है और इसकी बानगी एक बार फिर मंगलवार को देखने को मिली. एक तरफ जहां पाकिस्तान यूएनएससी में शांति की गुहार लगा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसकी सेना एलओसी पर लगातार ही भारत को उकसाने की कोशिश में लगी हुई है.
पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारत से सटी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. पाकिस्तान की तरफ से लगातार 12वीं बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.
उधर भारत की वाटर स्ट्राइक के ज़रिये जो तीर छोड़ा था, वो बिल्कुल निशाने पर लगा है. पाकिस्तान अभी से तड़पता दिख रहा है. खुद पाकिस्तान ने मान लिया है कि उस पर बहुत बड़ा संकट आने वाला है. भारत की वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत की ओर से चिनाब नदी का पानी रोके जाने पर पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण यानी IRSA ने चिंता जताई है. इस्लामाबाद में IRSA की बैठक हुई, जिसमें उसने ये बात कबूल की है कि उनके खरीफ फसलों के लिए पानी की कमी हो सकती है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : PMO में बड़ी हलचल, पीएम मोदी से मिले NSA अजीत डोभाल, फिर पहुंचे अमित शाह के दूत
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान जंग के मुहाने पर नजर आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगलवार को खूब गहमागहमी दिखी. मंगलवार सुबह एनएसए अजित डोभाल पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. उनके पीएमओ से निकलने के बाद फिर अमित शाह के दूत के तौर पर गृह सचिव अरविंद मोहन पीएमओ में जाते दिखे.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : 'भारत हमें तबाह कर रहा और यहां...' फजलुर रहमान का पाकिस्तानी संसद में फूटा गुस्सा
पाकिस्तान ने कट्टरपंथी इस्लामी सांसद फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की बैठक से वॉक आउट कर दिया. उन्होंने कहा, भारत हमें तबाह कर रहा, लेकिन यहां कोई सीरियस नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान जंग के मुहाने पर खड़ा है और कोई भी जिम्मेदार शख्स इस वक्त संसद में नहीं है. किसी में कोई संजिदगी नहीं, ना सरकार कोई नोटिस ले रही है. मैं जाना चाहता हूं, क्योंकि कोई सीरियस नहीं.’
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : 'प्लीज हमारी मदद करो...' पाक पीएम के छूटे पसीने, भारत के एकशन से डर के यूके से लगाई गुहार
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान के पसीने छूटे हुए हैं. भारत की कड़ी कार्रवाई और कूटनीतिक सख्ती के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का डर अब खुलकर सामने आ गया है. उन्होंने अब यूके से हस्तक्षेप की गुहार लगाई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर अपनी असहायता भी जाहिर कर दी.
शहबाज़ शरीफ ने कहा कि ‘पाकिस्तान कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा जो क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बने’, और इसी बहाने उन्होंने ब्रिटेन से अपील की कि वह तनाव कम करने और संवाद बढ़ाने में रचनात्मक भूमिका निभाए.
ndia Pakistan Tension Live Updates : पाकिस्तान ने लगातार 12वीं रात भारतीय सेना को उकसाया
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और कई सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और माकूल जवाब दिया. जम्मू कश्मीर के सात सीमावर्ती जिलों में से पांच जिलों में गोलीबारी जारी है. अब तक सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की कोई खबर नहीं है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर इस तरह के उकसावे वाली कार्रवाई की यह लगातार 12वीं रात है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे.
जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पांच और छह मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कार्रवाई का तुरंत और उचित जवाब दिया.’
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : सिंधु जल संधि को तोड़ना ऐलान ए जंग- पाकिस्तानी मौलाना ने भारत के खिलाफ उगला जहर
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान जमात ए इस्लामी के मौलाना सिराज उल हक ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को निरस्त करना युद्ध की घोषणा है. युद्ध की धमकी देने वाले मौलाना ने कहा कि हम अपने जल और सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : UN चीफ ने जताया डर- कंट्रोल से बाहर हो सकता है भारत-पाक टकराव
भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताई है. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पिछले कई सालों में ये सबसे उच्च स्तर का तनाव दोनों देशों के बीच बना हुआ है. यूएन चीफ ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते उबल रहे हैं. उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव नियंत्रण से बाहर हो सकता है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : चिनाब का पानी रुकने से टेंशन में पाक, जताया बड़ी तबाही का डर
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : इंडिया ने अभी सिर्फ ट्रेलर ही दिखाया था, लेकिन बेचारे पाकिस्तान की हालत तो टेंशन के मारे ही पतली होने लगी है. सिद्धू जल समझौते पर खून की नदियां बहाने की धमकियां देने वाले पाकिस्तान ने मान लिया है कि भारत की वाटर स्ट्राइक से वो तबाह होने वाला है. सिंधु रिवर सिस्टम अथॉरिटी यानी IRSA की सलाहकार समिति के मुताबिक, शुरुआती खरीफ सीजन यानि मई-जून में पानी की कमी 21% रहने वाली है, जबकि लेट खरीफ सीजन यानी जून से सितंबर के लिए ये कमी 7% रहने की संभावना जताई है.
Location :
New Delhi,Delhi