सऊदी में पैसा छापने का सपना होगा सच, निकली वैकेंसी, बिहार में हो रहे इंटरव्यू

2 hours ago

Last Updated:May 06, 2025, 10:25 IST

Jobs in Saudi Arabia: सऊदी अरब में नौकरी की चाहत रखने वालों को लिए अच्‍छा मौका है. उन्‍हें किसी अनजान एजेंट के चंगुल में फंसने की जरूरत नहीं है, बल्कि भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा अधिकृत किए गए एजेंट्स की मदद स...और पढ़ें

सऊदी में पैसा छापने का सपना होगा सच, निकली वैकेंसी, बिहार में हो रहे इंटरव्यू

सऊदी अरब में नौकरी के लिए बिहार में इन दिनों इंटरव्‍यू चल रहे हैं. (एआई इमेज)

हाइलाइट्स

सऊदी अरब में नौकरी के लिए जारी हैं इंटरव्‍यू.बिहार के अलग अलग शहरों में रहे हैं इंटरव्‍यू.विदेश मंत्रालय से अधिकृत एजेंसियां ले रही हैं इंटरव्‍यू.

Jobs in Saudi Arabia: सऊदी अरब में रोजगार के मौके तलाश रहे भारतीय नौजवानों के लिए अच्‍छी खबर है. सऊदी अरब की कई कंपनियों ने भारतीय नौजवानों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों को लेकर देश के अलग-अलग शहरों में इंटरव्‍यू कराए जा रहे हैं. इन इंटरव्‍यू में शामिल होकर आप भी विदेश में नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं.

अब यहां आप यह सोच रहे हों कि इंटरव्‍यू ले रही कंपनियों पर भरोसा कैसे करें, या फिर इंटरव्‍यू के नाम पर आपके साथ धोखा ना हो जाए, तो जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी इंटरव्‍यू के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय को पूरी जानकारी है. साथ ही, विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में इन सभी इंटरव्‍यू को लेकर पूरी जानकारी शेयर की है.

इन्‍हीं जानकारियों के आधार पर आज हम बात कर रहे हैं बिहार के गोपालगंज में होने वाले इंटरव्‍यू की. आइए जानिए कि सऊदी अरेबिया में नौकरी के लिए गोपालगंज में कहां पर कब और किन पोस्‍ट के लिए इंटरव्‍यू हो रहे हैं.

किन पदों के लिए हो रहे हैं इंटरव्‍यू
सऊदी अरब में नौकरियों के लिए गोपालगंज में जिन भर्तियों के लिए इंटरव्‍यू हो रहे हैं, उनमें सामान्य श्रमिक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, स्कैफोल्डर, मेसन, स्टील फिक्सर और फैब्रिकेटर जैसे पद शामिल हैं. इसके अलावा, एयर कंडीशनिंग, कंप्यूटर नेटवर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और क्‍वालिटी कंट्रोल तकनीशियन जैसे पदों पर भी भर्तियां की जा रही हैं.

ड्राइविंग में रुचि रखने वालों के लिए ट्रक ड्राइवर, वैन ड्राइवर और हैवी ड्राइवर जैसे पदों पर भी भर्ती हो रही है. हैं इसके अलावा, जनरल सुपरवाइजर और ब्लास्टर जैसे हाई सैल‍री वाले पदों पर भी भर्तियां की जा रही हैं. खाना बनाने में माहिर नौजवानों के लिए कुक का पद भी उपलब्ध है. आप यदि खुद को इन पदों के लिए उपयुक्‍त मानते हैं तो बिना समय गंवाए आवदेन कर दें.

किस काम का कितना मिलेगा वेतन

सामान्य श्रमिक : 1500 सऊदी रियाल प्लंबर : 1300-1700 सऊदी रियाल इलेक्ट्रीशियन : 1700-2300 सऊदी रियाल वेल्डर : 1500-2300 सऊदी रियाल स्कैफोल्डर : 1500-2300 सऊदी रियाल मेसन : 1500-2300 सऊदी रियाल स्टील फिक्सर : 1700-2300 सऊदी रियाल फैब्रिकेटर : 1700-2300 सऊदी रियाल एयर कंडीशनिंग तकनीशियन: 1300-2000 सऊदी रियाल कंप्यूटर नेटवर्क तकनीशियन: 1300-2000 सऊदी रियाल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग तकनीशियन: 1300-2000 सऊदी रियाल ड्राइविंग : 1600-1900 सऊदी रियाल जनरल सुपरवाइजर : 1300-2000 सऊदी रियाल ब्लास्टर : 1700-2300 सऊदी रियाल कुक : 1700-2300 सऊदी रियाल पेंटर: 1700-2300 सऊदी रियाल

कहां हो रहे हैं इंटरव्‍यू

फ्रेंड्स टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर, स्टेशन रोड, गोपालगंज अरबियन टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर, साधु चौक, गोपालगंज एमएस टेक्निकल, बागही बाजार, कटेया, गोपालगंज नैयर तकनीकी केंद्र, एनएच-27 कोइनी, गोपालगंज रेणु प्रशिक्षण केंद्र, भोरे, गोपालगंज

homeworld

सऊदी में पैसा छापने का सपना होगा सच, निकली वैकेंसी, बिहार में हो रहे इंटरव्यू

Read Full Article at Source