भारत के वॉटर अटैक से बिलबिला उठा पाकिस्तान, दिखने लगा तबाही का मंजर

2 hours ago

Live now

Last Updated:May 06, 2025, 08:12 IST

India Pakistan Tension Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत की वाटर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अभी से तड़पता दिख रहा है. उधर एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविर...और पढ़ें

भारत के वॉटर अटैक से बिलबिला उठा पाकिस्तान, दिखने लगा तबाही का मंजर

पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी का बहाव अब 90% तक कम हो चुका है. (फोटो PTI)

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत के हमले की आशंका से भयभीत पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में गिड़िगड़ाता दिखा. UNSC की बंद कमरे में हुई बैठक में शिकायत की है कि वह शांति चाहता है, लेकिन भारत उस पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है. वैसे पाकिस्तान की कथनी और करनी में फर्क जग जाहिर है और इसकी बानगी एक बार फिर मंगलवार को देखने को मिली. एक तरफ जहां पाकिस्तान यूएनएससी में शांति की गुहार लगा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसकी सेना एलओसी पर लगातार ही भारत को उकसाने की कोशिश में लगी हुई है.

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारत से सटी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. पाकिस्तान की तरफ से लगातार 12वीं बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.

उधर भारत की वाटर स्ट्राइक के ज़रिये जो तीर छोड़ा था, वो बिल्कुल निशाने पर लगा है. पाकिस्तान अभी से तड़पता दिख रहा है. खुद पाकिस्तान ने मान लिया है कि उस पर बहुत बड़ा संकट आने वाला है. भारत की वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत की ओर से चिनाब नदी का पानी रोके जाने पर पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण यानी IRSA ने चिंता जताई है. इस्लामाबाद में IRSA की बैठक हुई, जिसमें उसने ये बात कबूल की है कि उनके खरीफ फसलों के लिए पानी की कमी हो सकती है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

भारत के वॉटर अटैक से बिलबिला उठा पाकिस्तान, दिखने लगा तबाही का मंजर

Read Full Article at Source