दिल्ली में लीजिए मसूरी का मजा, IMD ने दी गुड न्यूज, बिहार-MP में भी झमाझम

3 hours ago

देशभर में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला बदला सा है. मई का महीना जहां लू के थपेड़ों के साथ चिलचिलाती गर्मी के लिए जाता है, लेकिन इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सुहाना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने फिर से खुश करने वाली खबर दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, बिजली, और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. खास तौर पर गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी (डस्टस्टॉर्म) का अलर्ट है. उत्तराखंड, विदर्भ, और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट और दक्षिण भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम का यह बदलता मिजाज कई राज्यों के लिए चुनौती बन सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन इलाकों में आंधी और बिजली गिरने के साथ 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. उधर उत्तराखंड में आज कुछ जगहों पर ओले गिरने, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

IMD की तरफ से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी. IMD ने कहा कि कुछ इलाकों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन सकती है. उधर गोवा, कोंकण, मराठवाड़ा, और मध्य महाराष्ट्र में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार, झारखंड, एमपी में भी बारिश के आसार
इसके साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम में आज छिटपुट जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश, विदर्भ, और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ आंधी और बिजली की संभावना है.

मौसम विभाग के तरफ से चेतावनी दी गई है कि विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर आज ओले गिर सकते हैं, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है. वहीं ओडिशा में भी छिटपुट भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

नॉर्थ-ईस्ट और दक्षिण भारत में झमाझम बारिश
IMD के मुताबिक, असम, मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश में भी आज बारिश होगी. इसके साथ ही आंधी और बिजली की चेतावनी भी है. इन राज्यों के कुछ हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश की संभावना, जो कल तक जारी रह सकती है. उधर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, और तटीय आंध्र प्रदेश में आज कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है.

IMD ने सभी प्रभावित राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है. गुजरात में भारी बारिश को देखते हुए निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने को कहा गया है। राजस्थान में धूल भरी आंधी के चलते दृश्यता कम होने की आशंका है, जिसके कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है. विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि को देखते हुए किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है. साथ ही, तेज हवाओं और आंधी के दौरान लोगों से पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की गई है.

Read Full Article at Source