Israel Attack On Houthi: इजरायल ने हुतियों के कंट्रोल वाले पोर्ट शहर हुदैदाह पर सोमवार 5 मई 2025 की रात भीषण बमबारी की है. यह हमला रविवार 4 मई 2025 को हूती विद्रोहियों की ओर से तेल अवीव में बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किए गए मिसाइल हमले के जवाब में किया गया. बता दें कि हूतियों की ओर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल एयरपोर्ट टर्मिनल के पास गिरी थी, जिसके बाद कई फ्लाइट्स को रोकना पड़ा था.
हूतियों पर इजरायल का हमला
इजरायल ने इस हमले का बदला लेते हुए यमन के बंदरगाह शहर पर अपने 20 लड़ाकू विमानों से हमला किया. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक इस हमले में हूतियों के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया. इसमें हदुदैह पोर्ट और उसके पास स्थित बाजिल शहर में एक कंक्रीट फैक्ट्री शामिल है. लगभग 2 हजार किलोमीटर की दूरी की उड़ान से IDF ने हूती ढांचे को निशाना बनाया.
यमन पर छठा हमला
इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक हूती लक्ष्यों पर फाइटर विमानों ने कम से कम 50 बमों की वर्षा की. इस ऑपरेशन में जासूसी विमानों और IAF रिफ्यूलर ने भी हिस्सा लिया था. इजरायली सेना की ओर से हमले के बाद कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें फाइटर विमानों को उड़ान की तैयारी करते हुए दिखाया गया है. बता दें कि गाजा में जंग शुरू होने के बाद से यमन पर किया गया यह छठा हमला है.
ये भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप के बाद अब भारी बरसात की एंट्री, तेज आंधी उड़ाएगी धूल, हो जाएं अलर्ट
अर्थव्यवस्था पर झटका
हमले को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला हूती शासन के सैन्य निर्माण और यहां की अर्थव्यवस्था पर बड़ा झटका है. हूती आतंकवादी शासन के लिए बाजिल कंक्रीट फैक्ट्री बेहद जरूरी आर्थिक संसाधन का काम करती है. इसका इस्तेमाल सुरंगे और सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाता है. इसके अलावा हुदैदाह पोर्ट का इस्तेमाल हूती आतंकियों की ओर से ईरानी हथियारों और सैन्य जरूरतों के लिए कुछ उपकरणों के ट्रांसफर के लिए किया जाता था.