PM मोदी शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित, क्या GST, H1B वीजा पर करेंगे बात?

4 weeks ago

Live now

Last Updated:September 21, 2025, 12:09 IST

PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करने वाले है. उनके संबोधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि ये संबोधन किस मुद्दे पर होगा.

PM मोदी शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित, क्या GST, H1B वीजा पर करेंगे बात?

पीएम मोदी शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित.

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को एक बार फिर से देश को संबोधित करने वाले हैं. देश के नाम उनका संबोधन शाम के पांच बजे होने की संभावना है. संभावना है कि पीएम मोदी नवरात्री से पहले जीएसटी 2.0 रोल का डबल तोहफा दे सकते हैं. वे अपने संबोधन में अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ या फिर हाल के डोनाल्ड ट्रंप H 1B वीजा पर बात कर सकते है. हालांकि, ये सभी सिर्फ कायास ही है. वह किन मुद्दों पर बात करेंगे इसकी सटीकता तो उनके संबोधन के बाद ही पता चलेगा.

इसी साल लाल किले से अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि यह दिवाली आमलोगों के लिए डबल गिफ्ट होगी. अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस मुद्दे पर बात करने वाले हैं. इससे पहले वे 2016 में नोटबंदी के दौरान, इसके बाद कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने देश को संबोधित किया था.

September 21, 2025 12:09 IST

PM Modi Address to Nation LIVE: पीएम मोदी के संबोधन में इन बातों पर होगी चर्चा?

PM Modi Address to Nation LIVE: जीएसटी 2.0 का रोल आउट 22 सितंबर को हो रहा है. उसी दिन नवरात्री का पहला दिन है. जीएसटी 2.0, 2017 के मूल जीएसटी का बड़ा अपग्रेड है. इसमें जीएसटी के कई स्लैब खत्म कर दिए गए हैं और टैक्स को सस्ता किया गया है. 3 सितंबर को आयोजित 56वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में टैक्स स्लैब को सरल बनाते हुए 12% और 28% स्लैब हटाकर मुख्य रूप से दो स्लैब (5% एसेंशियल गुड्स के लिए, 18% अधिकांश अन्य के लिए) किया गया था. इस टैक्स स्लैब और वस्तुओं की पर लगने वाले टैक्ट में कमी की वजह से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. जीएसटी रोल बैक से पहले ही पीएम मोदी ने लाल किले से ऐलान किया था कि इस साल की दिवाली डबल तोहफा लेकर आएगी. लोगों का अनुमान है कि रोल बैक पीएम मोदी के ऐलान की ही देन है.

September 21, 2025 12:03 IST

PM Modi Address to Nation LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को पीएम मोदी ने देश को किया था संबोधित

PM Modi Address to Nation LIVE: आज से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पहलगाम में आतंकियों के नरसंहार में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की बात की थी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के आतंकी ढांचे पर किया गया हमला, सिर्फ़ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ एक सैद्धांतिक बदलाव और नीति थी. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को संबोधित करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी युग नहीं है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 21, 2025, 11:53 IST

homenation

PM मोदी शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित, क्या GST, H1B वीजा पर करेंगे बात?

Read Full Article at Source