Live now
Last Updated:September 21, 2025, 14:35 IST
PM Modi Address to Nation LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि ये संबोधन किस मुद्दे पर होगा.

पीएम मोदी शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित.
PM Modi Address to Nation LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार को एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे. वह शाम पांच बजे देश के नाम उनका संबोधन करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि पीएम मोदी नवरात्री से पहले जीएसटी 2.0 रोल का ‘डबल तोहफा‘ दे सकते हैं. वे अपने संबोधन में अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ या फिर हाल के डोनाल्ड ट्रंप H 1B वीजा पर बात कर सकते है. हालांकि, ये सभी सिर्फ कायास ही है. वह किन मुद्दों पर बात करेंगे इसकी सटीकता तो उनके संबोधन के बाद ही पता चलेगा.
इसी साल लाल किले से अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि यह दिवाली आमलोगों के लिए डबल गिफ्ट होगी. अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस मुद्दे पर बात करने वाले हैं. इससे पहले वे 2016 में नोटबंदी के दौरान, इसके बाद कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने देश को संबोधित किया था.
September 21, 2025 14:31 IST
PM Modi Speech @5 PM: 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत उत्सव
PM Modi Speech @5 PM: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत उत्सव (GST Bachat Utsav) के रूप में एक विशेष अभियान चलाया है. इस सात दिवसीय अभियान का उद्देश्य जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले लाभ के बारे में नागरिकों को जागरूक करना है. निर्देशों के अनुसार, सभी सांसद स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ अपने संसदीय क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों का सुबह और शाम दौरा करेंगे. वे दुकानदारों से मुलाकात करेंगे, पोस्टर-बैनर लगवाएंगे और ‘गर्व से कहो, हम स्वदेशी हैं‘ का नारा लगाएंगे. दुकानदारों को जीएसटी दर कटौती पर शुभकामनाएं देंगे और आम जनता को इसके फायदों की जानकारी देंगे.
September 21, 2025 14:18 IST
PM Modi Speech @5 PM: जीएसटी पर पीएम मोदी का क्रांतिकारी कदम- उत्तराखंड के सीएम
PM Modi Speech @5 PM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जीएसटी 2.0 के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंन कहा, ‘कल 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरे लागू हो रही है. 5 और 18 के दो स्लेब है. पीएम के इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए उनका धन्यवाद करता हूं, उनका एक क्रांतिकारी कदम है. आम लोगो के साथ साथ मध्यमवर्ग औरसभी लोंगो को इसका लाभ होने वाला है. इसके लागू होने के बाद हर क्षेत्र में लाभ होगा. पीएम जो कहते हैं, वो करते है. इसका लाभ देश की जनता को मिलने जा रहा है.‘
September 21, 2025 14:12 IST
PM Modi Address to Nation LIVE: जीएसटी का सफ़र परिवर्तनकारी रहा है
PM Modi Address to Nation LIVE: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट टाइम मेंबर सदस्य और फाइनेंस के प्रोफेसर गौरव वल्लभ कहते हैं कि भारत का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सफर परिवर्तनकारी रहा है. यह सुधार बिलकुल सही समय पर किया गया है. वैश्विक अनिश्चितताएं और टैरिफ वार बिजनेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. इसके बोझ को कम करके, कार्यशील पूंजी की रुकावटों को कम करके, और बड़े पैमाने पर उपभोग और श्रम-प्रधान क्षेत्रों में कर दरों को आसान बनाकर, जीएसटी 2.0 आपूर्ति पक्ष को उस समय सहायता प्रदान करता है, जब फर्मों को सहायता की आवश्यकता होती है.
September 21, 2025 13:30 IST
PM Modi Address to Nation LIVE: चिप्स हों या जहाज, इन्हें भारत में ही बनाना होगा
PM Modi Address to Nation LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के भावनगर दौरे पर आत्मनिर्भर भारत पर बात की थी. भावनगर में 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के एक दिन बाद अब वह देश को संबोधित करने जा रहे हैं. भावनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘भारत के बंदरगाह एक वैश्विक समुद्री महाशक्ति के रूप में देश के उदय की रीढ़ हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘चिप्स हों या जहाज, हमें इन्हें भारत में ही बनाना होगा.‘
September 21, 2025 12:41 IST
PM Modi Address to Nation LIVE: पिछली तीमाही में कितना रहा भारत का ग्रोथ रेट
PM Modi Address to Nation LIVE: 21 सितंबर 2025 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था पर नजर डालें तो पिछली तिमाही (अप्रैल-जून 2025, वित्त वर्ष 2025-26 का Q1) में जीडीपी विकास दर 7.8% रही, जो पिछले साल की समान तिमाही (6.5%) से ज्यादा है. यह आंकड़ा 29 अगस्त 2025 को जारी किया गया, जो अनुमानों से बेहतर साबित हुआ. मैन्युफैक्चरिंग (8.2%), कंस्ट्रक्शन (10.5%) और सर्विसेज सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन रही. वहीं, नॉमिनल जीडीपी 11.6% बढ़ी, जबकि रियल जीडीपी 7.8% पर पहुंची. यह विकास मॉनसून की अच्छी शुरुआत, सरकारी खर्च और निर्यात में सुधार से प्रेरित है. RBI ने FY26 के लिए 7.2% ग्रोथ का अनुमान लगाया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह गति बनाए रखने के लिए इन्वेस्टमेंट और जॉब क्रिएशन पर फोकस जरूरी है. कुल मिलाकर यह आंकड़ा भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में बनाए रखता है.
September 21, 2025 12:36 IST
PM Modi Address to Nation LIVE: फेस्टिव सीजन से पहले यह आम आदमी को राहत
PM Modi Address to Nation LIVE: जीएसटी रोल आउट के तहत कई स्लैब को खत्म कर दिया गया है. लक्जरी और सिन गुड्स (जैसे तंबाकू, सिगरेट) पर 28% + कंपेंसेशन सेस के साथ 40% के स्लैब में रखा गया है. मुख्य बदलाव: दूध उत्पाद, पनीर, ब्रेड पर जीएसटी 0% हो गई. पैकेज्ड फूड, साबुन, जूस, दवाइयां, हेल्थ इंश्योरेंस, व्हाइट गुड्स (फ्रिज, एसी), छोटे वाहन, साइकिल और ऑटो पार्ट्स पर रेट कट भी बहुत ही कम हो गया है. सेवाओं में होटल, ट्रांसपोर्ट और मेडिसिन में भी राहत मिली है. इस रोल आउट का लाभ उपभोक्ताओं के लिए सस्ते सामान, बिजनेस के लिए कम कंप्लायंस, अर्थव्यवस्था में ग्रोथ होने की संभावना है. पीएम मोदी ने इसे ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का नेक्स्ट स्टेप बताया है. साथ ही फेस्टिव सीजन से पहले यह आम आदमी को राहत होगा.
September 21, 2025 12:09 IST
PM Modi Address to Nation LIVE: पीएम मोदी के संबोधन में इन बातों पर होगी चर्चा?
PM Modi Address to Nation LIVE: जीएसटी 2.0 का रोल आउट 22 सितंबर को हो रहा है. उसी दिन नवरात्री का पहला दिन है. जीएसटी 2.0, 2017 के मूल जीएसटी का बड़ा अपग्रेड है. इसमें जीएसटी के कई स्लैब खत्म कर दिए गए हैं और टैक्स को सस्ता किया गया है. 3 सितंबर को आयोजित 56वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में टैक्स स्लैब को सरल बनाते हुए 12% और 28% स्लैब हटाकर मुख्य रूप से दो स्लैब (5% एसेंशियल गुड्स के लिए, 18% अधिकांश अन्य के लिए) किया गया था. इस टैक्स स्लैब और वस्तुओं की पर लगने वाले टैक्ट में कमी की वजह से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. जीएसटी रोल बैक से पहले ही पीएम मोदी ने लाल किले से ऐलान किया था कि इस साल की दिवाली ‘डबल तोहफा‘ लेकर आएगी. लोगों का अनुमान है कि रोल बैक पीएम मोदी के ऐलान की ही देन है.
September 21, 2025 12:03 IST
PM Modi Address to Nation LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को पीएम मोदी ने देश को किया था संबोधित
PM Modi Address to Nation LIVE: आज से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पहलगाम में आतंकियों के नरसंहार में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की बात की थी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के आतंकी ढांचे पर किया गया हमला, सिर्फ़ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ एक सैद्धांतिक बदलाव और नीति थी. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को संबोधित करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी युग नहीं है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 21, 2025, 11:53 IST