IMD ने कर दिया खबरदार, पांच दिनों तक झमाझम बारिश, नया सिस्‍टम एक्टिव

4 weeks ago

Last Updated:September 21, 2025, 13:23 IST

IMD Rain Forecast: मौसम विज्ञानियों ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस होने की प्रक्रिया के शुरू होने की बात कही है, पर देश के कई राज्‍यों में अभी भी मूसलाधार बारिश हो रही है.

IMD ने कर दिया खबरदार, पांच दिनों तक झमाझम बारिश, नया सिस्‍टम एक्टिवतमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. (फाइल फोटो)

IMD Rain Forecast: चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26 सितंबर तक व्यापक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बीते 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में भारी से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रानीपेट जिले के अरक्कोनम में सबसे अधिक 7 सेंटीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा तिरुवल्लूर जिले के अंबत्तूर तथा चेन्नई के अयप्पाक्कम और कोराट्टूर में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. IMD ने बताया कि राज्य के उत्तरी हिस्सों में अधिकांश जिलों और दक्षिण के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुई.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह बारिश दक्षिणी तमिलनाडु के ऊपर बने लो-लेवल एटमॉसफेरिक सर्कुलेशन (low-level atmospheric circulation) के कारण हो रही है. यह तंत्र अगले पांच दिन तक सक्रिय रहेगा और राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में रुक-रुक कर वर्षा, आंधी-तूफान और तेज हवाएं लाता रहेगा. इसी अवधि में पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है.

IMD ने किया आगाह

चेन्नई में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं गर्जन और बिजली कड़कने की आशंका जताई गई है. IMD ने लोगों को आगाह किया है कि अचानक हुई बारिश से निचले इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए यात्री अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं. दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून को तमिलनाडु में पहुंचने के बाद से अब तक सक्रिय बना हुआ है. इस अवधि में राज्य में औसतन 30 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो दीर्घकालिक औसत से करीब 5 प्रतिशत अधिक है. विशेषज्ञों ने इसे सामान्य मानसून बताया है जिसमें सकारात्मक रुझान देखने को मिला है.

बंगाल की खाड़ी में नया सिस्‍टम

इस बीच, बंगाल की खाड़ी पर 25 सितंबर को म्यांमार-बांग्लादेश तट के पास एक नए निम्न दबाव क्षेत्र (low pressure system) के बनने की संभावना जताई गई है. इसके तीव्र होने पर तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में वर्षा गतिविधि और बढ़ सकती है. लगातार हो रही बारिश से स्कूलों, दफ्तरों और कृषि गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं, मछुआरों को समुद्र में जाते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. IMD ने नागरिकों से नियमित रूप से मौसम संबंधी बुलेटिन पर ध्यान देने की अपील की है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

September 21, 2025, 13:23 IST

homenation

IMD ने कर दिया खबरदार, पांच दिनों तक झमाझम बारिश, नया सिस्‍टम एक्टिव

Read Full Article at Source