IIM से मैनेजमेंट, UPSC में धमाका, 48वीं रैंक के साथ रचा इतिहास, अब यह है सपना

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 14:28 IST

UPSC Success Story: लगातार आप किसी भी काम को मेहनत के साथ करते हैं, तो उस काम को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो तीसरी बार में UPSC में 48वीं रैंक लाने में कामयाब रहे हैं.

IIM से मैनेजमेंट, UPSC में धमाका, 48वीं रैंक के साथ रचा इतिहास, अब यह है सपना

UPSC Success Story: यूपीएससी में हासिल की 48वीं रैंक

UPSC Success Story: अगर कुछ करने की चाहत हो और लगातार उसी दिशा में मेहनत किया जाए, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इस वाक्य को ओडिशा की एक लड़की ने सच कर दिखाया है. उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में सफल रही हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा 2024 की परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम रितिका रथ (Ritika Rath) है.

UPSC में हासिल की 48वीं रैंक
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल करने वाली रितिका रथ ओडिशा के भुवनेश्वर से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने इस परीक्षा में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की हैं. यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की. 24 वर्षीय रितिका के पिता, शिशिर राठो, भारतीय वन सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और वह उनकी प्रेरणा रहे हैं.

IIM से पूरी की पढ़ाई
रितिका रथ भुवनेश्वर में पली-बढ़ीं और उन्होंने दिल्ली से कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने आईआईएम इंदौर से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हैं. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद उन्हें नौकरी मिली लेकिन उन्होंने उसे छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू की. उनका मानना है कि कार्य अनुभव से उन्हें आत्मविश्वास मिला और उनका वैकल्पिक विषय भी उनकी ताकत बन गया.

पढ़ाई की ऐसी थी इनकी स्ट्रेटजी
तीन वर्षों से निरंतर मेहनत कर रही रितिका ने इस बार एक सख्त शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की, जिसमें उन्होंने जरूरी विषयों को प्राथमिकता दी. वह रोज सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करती थीं. इंटरव्यू के दौरान उनसे वर्किंग एक्सपीरियंस और दर्शनशास्त्र जैसे वैकल्पिक विषयों पर सवाल पूछे गए. सोशल मीडिया से दूर रहने वाली रितिका व्यक्तिगत मेल-जोल को ज्यादा महत्व देती हैं.

अब इस काम को करने का है सपना
रिटायर IFS ऑफिसर शिशिर राठो की बेटी रितिका रथ का सपना है कि वे एक ऐसी अधिकारी बनें, जो लोगों की पहुंच में हो और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में योगदान दे सके.

ये भी पढ़ें…
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का upresults.nic.in पर इंतजार, SMS के जरिए करें चेक
सेना में बच्चों को बनाना है अफसर, तो यहां दिलाएं एडमिशन, ऐसे मिलता है दाखिला

First Published :

April 23, 2025, 14:28 IST

homecareer

IIM से मैनेजमेंट, UPSC में धमाका, 48वीं रैंक के साथ रचा इतिहास, अब यह है सपना

Read Full Article at Source