Last Updated:May 25, 2025, 07:50 IST
IGI Airport News: देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार 25 मई को अफरातफरी वाली स्थिति रही. मूसलाधार बारिश और तेज हवा की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह से प्रभावित हुआ.

खराब मौसम की वजह से दिल्ली की IGI एयरपोर्ट पर विमानों का आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई. (फोटो: PTI)
हाइलाइट्स
दिल्ली एनसीआर में मौसम ने दिखाया रौद्र रूप, वीकेंड पर मौसम कूल-कूलमूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान के चलते IGI एयरपोर्ट पर अफरातफरीविमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में देरी, पैसेंजर्स रहे परेशान, अब सब ठीकनई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को आधी रात के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल लिया. आसमान में काले-काले बादल छा गए और बिजली चमकने लगी. बादलों गड़गड़ाहट से लोगों की नींद टूट गई. इसके बाद आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. सुबह तकरीबन 5 बजे तक हल्की बारिश होती रही. इससे तापमान में बड़ी गिरावट आई और लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली. पंखे में भी चादर ओढ़ने की जरूरत महसूस होने लगी. दूसरी तरफ, तूफानी मौसम की वजह से एयर ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा. देश के सबसे बड़े और व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ पर असर पड़ा. विमानों को उड़ान भरने में दिक्कतों को सामना करना पड़ा, जिस वजह से फ्लाइट में देरी भी हुई. इसका खामियाजा पैसेंजर्स को उठाना पड़ा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बाधित हो गया. हालांकि, कुछ घंटों की बाधा के बाद स्थिति सामान्य हो गई. देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर मौसम की खराब स्थिति के कारण कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ को रद्द भी करना पड़ा. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली उड़ानों की औसत देरी 30 मिनट से अधिक रही.
दिल्ली एनसीआर में तूफान के साथ तेज बारिश, केरल से महाराष्ट्र तक हालत खराब, आईएमडी का अलर्ट
इंडिगो ने दी जानकारी
एयरलाइन इंडिगो ने तड़के 3:59 बजे X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि, ‘दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण फ्लाइट ऑपरेशन अस्थायी रूप से बाधित हुआ. हालांकि, मौसम धीरे-धीरे सुधर रहा है, लेकिन रनवे पर भीड़ बनी हुई है. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि विमानों के उड़ान भरने की प्रक्रिया धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है.’ इसके कुछ घंटे बाद सुबह 5:54 बजे इंडिगो ने एक और पोस्ट में बताया कि दिल्ली में मौसम साफ हो गया है और फ्लाइट ऑपरेशन अब सामान्य हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई, जिससे हवाई अड्डे के साथ-साथ शहर के अन्य इलाकों में भी आवाजाही प्रभावित हुई.
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य इलाकों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली. पहले आंधी और उसके बाद गरज के साथ जबरदस्त बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया. ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत दी है. हालांकि, आंधी के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी है तो बादलों की गड़गड़ाहट से वाहनों के साइरन बज उठे और लोग सहम गए. सुबह कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा नजर आया तो वाहन भी इस पानी में रेंगते नजर आए. मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव को लेकर चेता दिया था.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi