भारत से 14,609 किमी की हवाई दूरी पर एक देश है गयाना. कुछ लोग इस दक्षिण अमेरिकी देश को गुयाना भी कहते हैं. आपको जानकर गर्व होगा कि यहां 40 फीसदी से ज्यादा लोग भारतीय मूल के हैं. यहां हिंदी भाषा और हिंदू समुदाय आसानी से देखने को मिल जाएगा. अब यहां गदा लिए 16 फीट के भगवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है.
तस्वीर देखिए आपको लगेगा कि यह कोई भारत का गांव होगा. पीछे लाल झंडे और मंदिर के गेट पर 'सीता राम राधा श्याम मंदिर' हिंदी में दिखाई देता है. गयाना स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि सीता राम राधे श्याम मंदिर स्पार्टा में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना आस्था और विश्वास का प्रतीक है. कामना की गई है कि भगवान बजरंगबली आशीर्वाद दें जिससे भारत और गयाना के संबंध और मजबूत हो सकें.
A 16 feet Murti of Bhagawan Hanuman ji has been installed in Essequibo at the Seeta Ram Radhey Shyam Mandir in Sparta- as a symbol of faith, friendship and firm resolve. May Lord Bajrangabali bless us in our efforts to forge closer people to people ties between India and Guyana.… pic.twitter.com/CtKOMcwy4q
— India in Guyana (@IndiainGuyana) May 18, 2025
खास बात यह है कि शुकलाल फैमिली ने मूर्ति भी भारत से आयात की है. उन्होंने अपने पैरेंट्स की याद में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की है. मंदिर में तीन तक कार्यक्रम हुआ. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
1968 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी गयाना गए थे. अंग्रेजों के राज में ब्रिटिश सरकार भारतीयों को गिरमिटिया समझौते के तहत गन्ने के खेतों में काम करने के लिए ले गई थी. उस समय गयाना भी ब्रिटेन का उपनिवेश था. भारत के अलावा भी कई देशों से श्रमिक लाए गए थे. इस समय गयान में ज्यादातर भारतीय और अफ्रीकी मूल के लोग ही हैं. दुनिया में गयान को मिनी इंडिया भी कहा जाता है.