Donald Trump: इजरायल की संसद में हंगामा, डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बीच प्रदर्शनकारियों का हल्ला बोल

2 hours ago

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12960090

Israel-Gaza War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल की संसद में भाषण दे रहे थे. लेकिन संबोधन के दौरान विरोध-प्रदर्शन होने लगे. इजरायल की संसद के लेफ्ट विंग के एक सदस्य अचानक चिल्लाने लगे.

Written By  Rachit Kumar|Last Updated: Oct 13, 2025, 05:14 PM IST

 इजरायल की संसद में हंगामा, डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बीच प्रदर्शनकारियों का हल्ला बोल

Donald Trump in Israel: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल की संसद में भाषण दे रहे थे. लेकिन संबोधन के दौरान विरोध-प्रदर्शन होने लगे. इजरायल की संसद के लेफ्ट विंग के एक सदस्य अचानक चिल्लाने लगे, जिसके बाद उनको खींचकर संसद के बाहर कर दिया गया. इसके बाद संसद के स्पीकर ने ट्रंप से माफी मांगी, जिस पर ट्रंप ने कहा, यह काफी अच्छा था.  

Add Zee News as a Preferred Source

author img

Rachit Kumar

नवभारत टाइम्स अखबार से शुरुआत फिर जनसत्ता डॉट कॉम, इंडिया न्यूज, आजतक, एबीपी न्यूज में काम करते हुए साढ़े 3 साल से ज़ी न्यूज़ में हैं. शिफ्ट देखने का लंबा अनुभव है.

...और पढ़ें

Read Full Article at Source