3000 का फास्टैग पास लेने वालों ध्‍यान दो! पार्किंग में भी फायदा देने की तैयारी

5 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 10:08 IST

Toll Pass News- 3000 रुपये का सालाना पास एक और राहत मिल सकती है. इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कवायद शुरू हो गयी है. 

3000 का फास्टैग पास लेने वालों ध्‍यान दो! पार्किंग में भी फायदा देने की तैयारी

मंत्रालय में इस दिशा में मंथन शुरू हो गया है.

हाइलाइट्स

सालाना पास लेकर हाईवे से कम सफर करने वालों को हो सकता है फायदाजिनका तय समय में पूरा पैसा खर्च नहीं होगा,उन्‍हें राहत देने की तैयारी

नई दिल्‍ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक्‍सप्रेसवे और हाईवे पर सफर करने वालों को राहत देने के लिए 3000 रुपये का सालाना पास की घोषणा पहले ही कर दी है. अब इन्‍हें एक और राहत देने की कवायद शुरू हो गयी है. इससे पार्किंग में फायदा दिया जा सकता है. इस दिशा में मंत्रालय ने मंथन शुरू कर दिया है.

पिछले दिनों मंत्रालय ने एक साल के लिए 3000 रुपये के पास की घोषणा की है. इसमें 200 ट्रिप फ्री होंगी. औसतन प्रति टोल 15 रुपये पड़ेगा. हालां‍कि तमाम वाहन चालक ऐसे भी होंगे, जिनका हाईवे या एक्‍सप्रेसवे पर आना जाना कम होता होगा. अगर ऐसे वाहन चालक सालाना पास लेने की सोच रहे होंगे, लेकिन तय समय में पूरा पैसे खर्च नहीं कर पाए तो क्‍या होगा. ऐसे वाहन चालकों को राहत देने के लिए मंत्रालय विचार कर रहा है.

पार्किंग का पेमेंट

इस दिशा में मंथन किया जा रहा है कि अगर पूरा पैसे खर्च नहीं होता है, इस बैलेंस को पार्किंग या अन्‍य कहीं पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है क्‍या. हालांकि अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन विचार जरूर हो रहा है. अगर ऐसा हो गया तो इस पास का उन वाहन चालकों को भी फायदा होगा, जो सालाना पास लेने के बाद हाईवे पर कम सफर करेंगे.

15 अगस्‍त से शुरू होगा पास

15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपये का FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू होगा. यह पास एक साल तक या 200 यात्राओं तक, जो पहले हो, वैध रहेगा. पास को शुरू करने या नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट पर एक अलग लिंक मिलेगा, जिससे प्रक्रिया आसान होगी.

1063 टोल पर मिलेगी राहत

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार देशभर में 1.5 लाख किमी. एनएचएआई का कुल नेटवर्क है. इसमें करीब 90 हजार किमी. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के पास हैं.जिनमें 45000 किमी. पर टोल लगता है. इन एनएच पर 1063 टोल प्‍लाजा हैं. इनमें रोजाना लाखों वाहन ऐसे हैं, जिनका रोजाना आना और जाना होता है.

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

3000 का फास्टैग पास लेने वालों ध्‍यान दो! पार्किंग में भी फायदा देने की तैयारी

Read Full Article at Source