Last Updated:September 23, 2025, 08:23 IST
Haryana Gangster: यमुनानगर के साढोरा में इमीग्रेशन सेंटर संचालक से 30 लाख की फिरौती मांगने पर फायरिंग हुई. पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर निशानदेही के लिए जमीन पर रेंगते हुए लाया. दूसरा बदमाश फरार है.

परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा में इन दिनों बदमाश और पुलिस आमने-सामने है. जिले में फायरिंग, एनकाउंटर और फिरौती मांगने की घटनाएं आम हो गई है. हालांकि, अब एक बदमाश को निशानदेही के लिए जमीन पर रेंगते हुए लेकर आई.
दरअसल, यमुनानगर जिले के साढोरा कस्बे में 13 सितंबर की रात माइग्रेशन सेंटर संचालक के घर पर 30 लाख की फिरौती ना देने पर बाइक सवार दो बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने एक बदमाश को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी भी फरार है. साढोरा पुलिस बदमाश को इमीग्रेशन सेंटर संचालक के घर निशानदेही के लिए लेकर आई. जैसे ही पुलिस की गाडी की खिड़की खुली तो हर कोई हैरान रह गया. बदमाश जमीन पर रेंगता हुआ आगे बढ़ रहा था, उसकी एक टांग पर प्लास्टर चढ़ा था और पुलिस उसे जंजीरों में जकड़कर निशानदेही के लिए लेकर पहुंची थी.
इमीग्रेशन सेंटर संचालक के परिवार के सदस्य ने बताया 13 सितंबर की रात घर पर फायरिंग की गई थी. दो बदमाश मौके से फरार हो गए थे, जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी. इस दौरान बदमाश को घर की तरफ इशारा करते हुए बताया कि उसने यहीं गोली चलाई थी.
साढोरा थाने के जांच अधिकारी अरुण ने बताया कि आजकल युवा विदेश जाने के नाम पर और थोड़े से पैसे के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर की चंगुल में फंस जाते हैं और फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं. हम ऐसे युवाओं से अपील करते हैं कि गैंगस्टर से बहकावे में ना आए वरना अंजाम ऐसा ही होगा. बदमाश साहिल ने बताया कि वेंकट गर्ग ने संपर्क किया था और 6 महीने से हम एक दूसरे के संपर्क में थे.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana
First Published :
September 23, 2025, 08:23 IST