Last Updated:November 01, 2025, 19:35 IST
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. जेद्दा (सऊदी अरब) से शनिवार को हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 68 को सुरक्षा कारणों की वजह से मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद ये कदम उठाया गया. यह फ्लाइट निर्धारित समय पर जेद्दा से रवाना हुई थी, लेकिन बीच सफर में सुरक्षा एजेंसियों को संभावित खतरे की जानकारी मिली, जिसके बाद विमान को तत्काल मुंबई हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया गया. इस दौरान विमान के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई.
मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के सुरक्षित लैंड करने के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों और संबंधित प्राधिकरणों को सूचित किया गया. अधिकारियों ने तय प्रोटोकॉल के तहत विमान की पूरी जांच की. यात्रियों के सामान और विमान के हर हिस्से को बारीकी से खंगाला गया ताकि किसी भी तरह का जोखिम न रहे. इंडिगो ने जांच में पूरी तरह सहयोग किया और सभी जरूरी प्रक्रियाओं को गंभीरता से पूरा किया गया.
इंडिगो प्रवक्ता ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि जेद्दा से हैदराबाद आ रही हमारी फ्लाइट 6ई 68 को खतरे की सूचना मिलने पर मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया. हमने तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी और उनके साथ पूरी तरह सहयोग किया. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हमने उन्हें नियमित अपडेट्स दिए और रिफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था की. यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.
सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला. ईमेल में खुद को ‘लिट्टे-आईएसआईएस का सदस्य’ बताने वाले व्यक्ति ने इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी. संदेश में 1984 में चेन्नई हवाई अड्डे पर हुए बम विस्फोट जैसी वारदात दोहराने की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और इंडिगो के विमान को डायवर्ट कर दिया गया. अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 19:35 IST

                        2 days ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        