दिल्‍ली-NCR में नई आफत की आहट, बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में हलचल

6 hours ago

Last Updated:November 04, 2025, 06:01 IST

दिल्‍ली-NCR में नई आफत की आहट, बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में हलचलमौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. इससे दिल्‍लीवालों को एयर पॉल्‍यूशन से फौरी तौर पर राहत मिलने की संभावना है. (फाइल फोटो)

IMD Weather Today: देश की राजधानी दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों के मौसम में बदलाव आने की पूरी संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पश्चिमी विषोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया है. वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस (Western disturbance) की वजह से उत्‍तर भारत के पहाड़ी प्रदेशों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों में हल्‍की बारिश हो सकती है. मौसम में इस बदलाव की वजह से न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इससे ठंडक बढ़ सकती है. इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर पर भी पड़ने का पूर्वानुमान है. इससे एयर पॉल्‍यूशन से राहत मिल सकती है. नेशनल कैपिटल दिल्‍ली का एक्‍यूआई लगातार गंभीर कैटेगरी में बना हुआ है. दूसरी तरफ, समंदर में भी हलचल है. अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक में नया सिस्‍टम डेवलप हो रहा है. आने वाले दिनों में इसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 4 और 5 नवंबर 2025 को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के साथ कई मैदानी राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. IMD ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली गिरने के साथ बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में भी इन दो दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है.

पूर्वी भारत में गरज के साथ बारिश का दौर

पूर्वी भारत में भी मौसम का तेवर तल्‍ख रहेगा. पूर्वानुमान की मानें तो 5 नवंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, कोकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 5 से 7 नवंबर के बीच गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 4 से 6 नवंबर के बीच तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 5 से 7 नवंबर तक बारिश के आसार बने रहेंगे. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ सर्दी के मौसम की शुरुआती गतिविधियों में से एक है, जो आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मौसम में ठंडक का असर बढ़ा सकता है.

अगले 24 घंटों में मौसम का मिजाज

स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी 4 और 5 नवंबर को छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव मौसमी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और दक्षिण भारत में नमी वाले हवाओं के प्रभाव के कारण देखने को मिल रहा है. इससे ठंड को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 04, 2025, 06:01 IST

homenation

दिल्‍ली-NCR में नई आफत की आहट, बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में हलचल

Read Full Article at Source