Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका देते हुए उसे आतंकी सगठन घोषित कर दिया है. सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,'कनाडा में हिंसा और आतंक फैलाने वाले कृत्यों की कोई जगह नहीं है.'
Written By Tahir Kamran|Last Updated: Sep 29, 2025, 06:52 PM IST
Lawrence Bishnoi Gang: सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका लगा है. कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. कनाडा ने यह कदम उसके बढ़ते अपराध, शूटिंग और वसूली के मामलों के चलते उठाया गया.
सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,'कनाडा में हिंसा और आतंक फैलाने वाले कृत्यों की कोई जगह नहीं है, खासकर जब ये किसी विशेष समुदाय को डराने और धमकाने के लिए किए जाते हैं. इसी वजह से गैरी आनंदसंगरी, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ने आज ऐलान की कि कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को क्रिमिनल कोड के तहत आतंकवादी संगठन के तौर पर लिस्टेड किया है.'
खबर अपडेट की जा रही है
Tahir Kamran
Zee News में देश-विदेश और राजनीति से जुड़ी खबरें लिखते हैं. पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ क...और पढ़ें