50 हजार बेसिक सैलरी है तो इस महीने अकाउंट में आएंगे 93000 रुपये, देखें गणित

7 hours ago

Last Updated:October 01, 2025, 18:38 IST

How much Salary in October : केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्‍ते का भी ऐलान कर दिया है. 3 फीसदी डीए बढ़ने के साथ ही सरकारी कर्मचारी अक्‍टूबर में मिलने वाली सैलरी की गणना भी करने लगे हैं. अगर किसी का बेसिक वेतन 50 हजार है तो इस महीने उसे कुल कितने पैसे मिलेंगे.

50 हजार बेसिक सैलरी है तो इस महीने अकाउंट में आएंगे 93000 रुपये, देखें गणितडीए और बोनस का ऐलान होने के बाद अक्‍टूबर में बंपर सैलरी बढ़ेगी.

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने दिवाली से 20 दिन पहले ही अपने कर्मचारियों को दोहरे तोहफे का लाभ दे दिया है. पहले तो दिवाली बोनस का ऐलान किया और अब महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ाने का भी फैसला कर लिया है. माना जा रहा है कि डीए का फायदा भी अक्‍टूबर की सैलरी के साथ ही मिल जाएगा. अगर इन दोनों ही फैसलों को मिलाकर देखा जाए तो अक्‍टूबर की सैलरी में अच्‍छा-खासा इजाफा होने वाला है. हालांकि, इसका फायदा सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही मिलेगा, लेकिन इसमें केंद्र के साथ-साथ राज्‍यों के भी लाखों कर्मचारी शामिल होंगे.

केंद्र सरकार के बोनस के ऐलान के बाद यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को दिवाली पर 7 हजार रुपये तक बोनस देने का ऐलान किया है. अब यह भी कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि केंद्रीय कैबिनेट के डीए पर फैसले के बाद यूपी सरकार भी जल्‍द ही इसे अपने कर्मचारियों पर लागू कर देगी. इसका मतलब है कि यूपी के राज्‍य कर्मचारियों को भी महंगाई भत्‍ते में हुई 3 फीसदी बढ़ोतरी का लाभ अक्‍टूबर की सैलरी में मिलेगा.

सैलरी में कितना बढ़ेगा डीए का पैसा
मान लीजिए कि किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने के बाद अब सैलरी में हर महीने 1,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ी हुई सैलरी अक्‍टूबर में ही आ जाएगी. यानी अगर किसी को पहले बेसिक व अन्‍य लाभ के साथ 70 हजार रुपये की कैश इन हैंड सैलरी मिलती थी, तो अब 71,500 रुपये सैलरी खाते में आएगी. इसका मतलब है कि 1,500 रुपये का सीधा इजाफा उनकी सैलरी में होगा.

दिवाली पर कुल कितनी सैलरी आएगी
आज के कैबिनेट फैसले से पहले सरकारी कर्मचारियों को 55 फीसदी महंगाई भत्‍ता यानी डीए मिलता था. इसमें 3 फीसदी का और इजाफा हो गया है तो अब डीए बढ़कर 58 फीसदी पहुंच गया है. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो अक्‍टूबर की सैलरी में इसमें 58 फीसदी डीए भी जुड़कर आएगा. इसके अलावा कुछ पैसे एचआरए के भी होते हैं. यूपी में 50 हजार की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को करीब 2,700 रुपये का एचआरए मिलता है. इस तरह दिवाली पर आने वाली कुल सैलरी 50 हजार बेसिक, 29 हजार रुपये महंगाई भत्‍ता और 2,700 रुपये एचआरए को मिलाकर होगी. इसका मतलब है कि कुल सैलरी 81,700 रुपये आएगी. इसमें 4,500 रुपये जुलाई, अगस्‍त और सितंबर के डीए एरियर के रूप में भी मिलेंगे तो कुल सैलरी हो जाएगी 85,200 रुपये.

खाते में और भी पैसे आएंगे…तब कितना मिलेगा
महंगाई भत्‍ते के अलावा केंद्र और यूपी सरकार ने दिवाली बोनस का भी ऐलान किया है, जो दिवाली के त्‍योहार से पहले ही मिल जाएगा. इस तरह, सैलरी के अलावा इस महीने बोनस का भी पैसा अकाउंट में आएगा. अगर मान लिया जाए कि बोनस के रूप में 7 हजार रुपये ही मिलते हैं तो अक्‍टूबर में खाते में आने वाला पैसा 85,200 और 7,000 को मिलाकर 92,700 रुपये हो जाएगा. इसका मतलब है कि 50 हजार का बेसिक वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारी को अक्‍टूबर महीने में कुल 92,700 रुपये मिल सकते हैं.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 01, 2025, 18:38 IST

homebusiness

50 हजार बेसिक सैलरी है तो इस महीने अकाउंट में आएंगे 93000 रुपये, देखें गणित

Read Full Article at Source