Last Updated:September 23, 2025, 15:49 IST
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की राशन दुकान से हितग्राहियों को कीड़े लगे खराब चने बांटे गए, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया. खाद्य अधिकारी ने जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के वार्ड नंबर 7, रावण भाटा में स्थित सरकारी राशन दुकान में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां हितग्राहियों को कीड़े लगे चने बांटे जा रहे थे, जिससे लोगों में गुस्सा और नाराजगी फैल गई है. इस घटना ने राशन वितरण व्यवस्था और गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, राशन दुकान से हितग्राहियों को एक-एक किलो के पैकेट में चने दिए गए थे. लेकिन जब लोगों ने पैकेट खोले, तो पाया कि चने पूरी तरह खराब हो चुके हैं और उनमें कीड़े बिलबिला रहे हैं. ये चने खाने लायक बिल्कुल नहीं थे. इस तरह का खराब राशन बांटना लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है. हितग्राहियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल उनकी जरूरतों का अपमान है, बल्कि उनकी सेहत को भी खतरे में डाल रही है.
इस घटना से गुस्साए हितग्राहियों ने राशन दुकान और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उनका सवाल है कि आखिर क्यों अधिकारियों ने चनों की गुणवत्ता की जांच नहीं की? अगर समय पर जांच की गई होती, तो इस तरह की लापरवाही सामने नहीं आती. लोगों ने मांग की है कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खाद्य अधिकारी अरविंद दुबे ने तुरंत जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस लापरवाही की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हितग्राहियों को खराब राशन की जगह अच्छी गुणवत्ता वाला राशन मिले.
यह घटना सरकारी राशन वितरण प्रणाली में खामियों को उजागर करती है. लोगों का कहना है कि राशन दुकानों में अक्सर खराब गुणवत्ता का सामान बांटा जाता है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. इस मामले ने स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है कि राशन वितरण की प्रक्रिया को और पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए.
हितग्राहियों ने मांग की है कि भविष्य में राशन बांटने से पहले उसकी गुणवत्ता की कड़ाई से जांच हो. साथ ही, ऐसी लापरवाही करने वालों को सजा दी जाए ताकि कोई और इस तरह की गलती न करे. यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a...और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a...
और पढ़ें
Location :
Gariyaband,Raipur,Chhattisgarh
First Published :
September 23, 2025, 15:49 IST
राशन दुकान से निकले कीड़े लगे चने, देखते ही भड़क गए लोग, प्रशासन पर उठे सवाल