Last Updated:September 23, 2025, 15:33 IST
मंडी में कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल आपदा पर पीएम नरेंद्र मोदी की 1500 करोड़ राहत की सराहना की, साथ ही GST दरों और धर्मपुर बस स्टैंड मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की.

मंडी. पूर्व में रही भाजपा सरकार के कारण आज हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था माली हालत से गुजर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के साथ बिना किसी भेदभाव के आपदा में हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए. यह बाद मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कही है.
इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने आपदा राहत के तौर पर प्रदेश को 1500 करोड़ देने की पीएम मोदी की घोषणा का स्वागत भी किया. कौल सिंह ने कहा कि बरसात के सीजन में हिमाचल में आयी आपदा के दौर अब तक 5500 करोड़ का नुकसान हो चुका है. केंद्रीय टीमों के आकलन के बाद इस नुकसान के अभी और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के प्रदेश की मदद करनी चाहिए.
पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी की नई दरें लागू करने पर केंद्र के भाजपा नेताओं व पीएम मोदी का घेराव किया. कौल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का बचत उत्सव महज एक ड्रामा है और उस ड्रामे के माध्यम से भाजपा नेता जनता को दिए दुख का जश्न मनाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस सरकार अपने प्रस्ताव में जीएसटी की 5 और 12 प्रतिशत 2 दरें लेकर आयी थी. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे और उन्होंने भाजपा के अन्य नेताओं सहित इसका विरोध किया था. अभी भी जनता से 18 और 40 प्रतिशत जीएसटी वसूला जा रहा है, जो की सही नहीं है. जिसे अधिकतम 12 प्रतिशत तक किया जाना अभी बाकी है.
धर्मपुर बस स्टैंड को लेकर विरोध जताया था
मंडी जिला के धर्मपुर बस स्टैंड व बाजार में पिछले दिनों सौंण खड्ड के दौरा मचाई गई तबाही पर कौल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कौल सिंह ने कि जब यहां बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, तो उस समय वे भी वहां मौजूद थे. सोन खड्ड नजदीक होने के चलते उन्होंने इसका विरोध किया था, लेकिन उस दौरान उनकी एक भी नहीं सुनी गई. इस प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रदेश महासचिव चेत राम ठाकुर, कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर सहित अन्य भी मौजूद रहे.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
September 23, 2025, 15:30 IST