Last Updated:September 23, 2025, 09:06 IST
तमिलनाडु के कडलूर में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने प्रेमी से वीडियो कॉल पर झगड़े के बाद दुकान के वॉशरूम में जाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Tamil Nadu: आज की तेज-रफ्तार जिंदगी में युवाओं पर पढ़ाई, नौकरी और रिश्तों का बोझ काफी हद तक बढ़ गया है. इसी बोझ के तले कभी-कभी छोटी-सी बात भी उनके लिए बेहद घातक साबित हो जाती है. वहीं, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन ने तो रिश्तों को बिल्कुल उलझा कर रख दिया है. तमिलनाडु के कडलूर जिले से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 साल की होनहार कॉलेज छात्रा ने अपने प्रेमी से झगड़े के दौरान वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या कर ली.
पढ़ाई के साथ-साथ करती थी पार्ट टाइम जॉब
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु के कडलूर जिले के वृद्धाचलम के पास एरुमनूर गांव की है. मृतक छात्रा का नाम दर्शिनी था, जो गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में फर्स्ट ईयर BA की छात्रा थी. दर्शिनी न सिर्फ पढ़ाई में तेज थी, बल्कि आर्थिक रूप से परिवार की मदद करने के लिए कॉलेज के बाद पार्ट-टाइम जॉब भी करती थी. वह वृद्धाचलम में एक मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने वाली दुकान पर काम करती थी, जहां वह ग्राहकों की सेवा करती और दुकान को संभालती थी.
दुकानदार से सौतेले भाई से कर बैठी प्यार
पुलिस के अनुसार, दर्शिनी की मुलाकात दुकान मालिक के सौतेले भाई से हुई, जो 31 साल का था. वह दुकान मालिक के ना रहने पर ग्राहकों से डील करता था. धीरे-धीरे दर्शिनी और दुकान मालिक के सौतेले भाई के बीच नजदीकी बढ़ गई और उन्होंने रिश्ता जोड़ लिया. लेकिन लगभग 20 दिन पहले दुकान से कुछ नकदी गायब हो गई, जिसके बाद दुकान मालिक ने गुस्से में अपने सौतेले भाई को दुकान पर आने से सख्त मना कर दिया. इस घटना ने दोनों के रिश्ते पर असर डाला होगा, लेकिन पुलिस को अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है.
वीडियो कॉल पर ही दे दी जान
वहीं, रविवार को दोपहर करीब 4 बजे दर्शिनी दुकान पर काम कर रही थी. इसी दौरान उसने अपने प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात शुरू की. कॉल के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक, झगड़े के तुरंत बाद दर्शिनी दुकान के वॉशरूम में चली गई और वहां उसने आत्महत्या कर ली, जबकि कॉल उसके बाद भी चालू थी. प्रेमी ने पूरी घटना वीडियो कॉल पर देख ली, जिससे वह घबरा गया. उसने तुरंत कॉल काटा और दुकान के अन्य कर्मचारियों को सूचना दी. कर्मचारियों ने फौरन पुलिस को बुला लिया.
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दर्शिनी का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि मौत आत्महत्या से हुई है, लेकिन झगड़े का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने प्रेमी और दुकान मालिक समेत संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. परिवार वाले सदमे में हैं और उन्होंने बेटी की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Cuddalore,Tamil Nadu
First Published :
September 23, 2025, 09:06 IST