बेबी आज मिलोगे क्या? बार में बुलाकर बोली- बस एक ड्रिंक और, फिर लड़का हुआ कंगाल

2 days ago

Last Updated:September 23, 2025, 14:59 IST

बेंगलुरु में डेटिंग ऐप के जरिए युवकों को फंसाकर बार और रेस्टोरेंट में उनसे हजारों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कॉलेज की लड़कियां डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाकर लड़कों को खास बार में बुलाती हैं और फिर महंगे बिल थमा कर गायब हो जाती हैं.

बेबी आज मिलोगे क्या? बार में बुलाकर बोली- बस एक ड्रिंक और, फिर लड़का हुआ कंगालप्रतिकात्मक तस्वीर

Dating App Scam: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने डेटिंग ऐप्स के इस्तेमाल करने वालों को सतर्क कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक यूजर ने दावा किया है कि शहर के कुछ बार और रेस्टोरेंट कॉलेज की लड़कियों को काम पर रखकर एक तरह का ‘डेटिंग स्कैम’ चला रहे हैं. इन लड़कियों का काम होता है डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाना और फिर उन्हें तय बार में बुलाना, जहां उनसे झूठे बिल के नाम पर हजारों रुपये ऐंठ लिए जाते हैं.

कैसे चलता है यह स्कैम?

Reddit यूजर ने लिखा कि बेंगलुरु के कडुबीसनाहल्ली इलाके में स्थित ‘Blr Chakna Bar’ इस तरह के स्कैम में शामिल है. आरोप है कि यहां कॉलेज की लड़कियां डेटिंग ऐप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाती हैं और मैच होने के बाद लड़कों को उसी बार में बुलाती हैं. जैसे ही लड़का वहां पहुंचता है, लड़की महंगे ड्रिंक्स और खाने का ऑर्डर देती है.

यूजर ने दावा किया कि उसके दोस्त को भी इसी तरह ठगा गया. लड़की ने बार में कम से कम चार बार 3,000 रुपये के ड्रिंक्स मंगवाए, जो असल में नकली थे. बताया गया कि ऐसे बार में दो तरह के मेन्यू होते हैं – एक आम ग्राहकों के लिए और दूसरा खासतौर पर इन ‘शिकार’ बने लोगों के लिए, जिसमें दाम कई गुना ज्यादा रखे जाते हैं.

कैसे फंसते हैं लोग?

रेडिट पर कई लोगों ने ऐसे अनुभव शेयर किए हैं. पैटर्न लगभग एक जैसा होता है – लड़की पहले से कहती है कि वह केवल एक खास बार या रेस्टोरेंट में ही मिलेगी. मुलाकात के दौरान वह खाने-पीने की चीजें ज्यादा मात्रा में ऑर्डर करती है और फिर किसी बहाने से बीच में ही वहां से चली जाती है. इसके बाद लड़के को भारी-भरकम बिल थमा दिया जाता है.

सोशल मीडिया पर चर्चा

रेडिट पोस्ट में साफ तौर पर कहा गया कि यह कोई नया स्कैम नहीं है. सोशल मीडिया पर कई लोग पहले भी ऐसी घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं. खासकर बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में डेटिंग ऐप्स के जरिए इस तरह की ठगी तेजी से बढ़ रही है.

सतर्क रहने की अपील

Reddit यूजर ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लालच में न फंसें और किसी भी डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति के कहने पर सीधे किसी अनजान बार या रेस्टोरेंट में न जाएं. नहीं तो यह ‘रोमांटिक डेट’ आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है.

Kunal Jha

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

September 23, 2025, 14:59 IST

homenation

बेबी आज मिलोगे क्या? बार में बुलाकर बोली- बस एक ड्रिंक और, फिर लड़का हुआ कंगाल

Read Full Article at Source