Last Updated:September 23, 2025, 16:04 IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बेटी के सामने ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, वो हैरान रह गया. पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के एक बस स्टैंड पर 32 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने उसकी 12 साल बेटी की मौजूदगी में चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, रेखा और आरोपी लोहिताश्व तीन महीने पहले एक मंदिर में शादी करने से पहले कुछ समय से साथ रह रहे थे.
रेखा, जो पहले शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी, अपने पहले पति से अलग हो गई थी. लोहिताश्व भी तलाकशुदा था. दंपति एक किराए के घर में रह रहे थे, और पहली शादी से हुई उसकी बड़ी बेटी उनके साथ रहती थी, जबकि छोटी बेटी रेखा के माता-पिता के साथ रहती थी.
कर्नाटक के सिरा कस्बे से बेंगलुरु आने के बाद, रेखा ने लोहिताश्व को एक कॉल सेंटर में ड्राइवर की नौकरी दिलाने में मदद की. रेखा भी इसी कॉल सेंटर में काम करती थी. हालांकि, कथित तौर पर उसे उसके चरित्र पर शक हो गया और उसने उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ करीब जाने का आरोप लगाया.
22 सितंबर की सुबह, जब रेखा अपनी बेटी के साथ बस स्टॉप पर इंतज़ार कर रही थी, लोहिताश्व ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और लगभग एक दर्जन बार वार करके मौके से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
September 23, 2025, 16:04 IST