Last Updated:September 23, 2025, 14:24 IST
ट्राइकोबेजोअर एक दुर्लभ तरह की बीमारी है, जिसमें व्यक्ति अपने बालों को निगलने की आदत होती है. पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों में 0.06% से 4% तक पीड़ित हैं।

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हाल ही में बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के डॉक्टरों ने एक 7 वर्षीय लड़के के पेट से बालों का गुच्छा, घास और जूते का फीता निकाला गया है. यह मामला ट्राइकोबेजोअर नाम की बीमारी का है. बच्चा इलाज के बाद स्वस्थ्य है और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. लेकिन अब एक बार फिर से चर्चा होने लगी है कि आखिर इस बीमारी के पीछे क्या कारण है. आखिर इस बच्चे के पेट में सब पहुंचा कैसे.
ट्राइकोबेजोअर एक दुर्लभ तरह की बीमारी है, जिसमें व्यक्ति अपने बालों को निगलने की आदत होती है, जिसके कारण पेट में यह अवशेष जमा हो जाते हैं. यह एक तरह की मैडिकल कंडिश्न होती है, जिस में ‘रैपुंजेल सिंड्रोम’ के रूप में जाना जाता है, इसमें बाल पेट से छोटी आंत तक फैलते हैं. आमतौर पर यह समस्या महिलाओं में मनोवैज्ञानिक विकारों से जुड़ी होती है. विकासशील देश, जैसे की भारत में, जहां मानसिक स्वास्थ्य पर उतनी बात नहीं होती है, वहां ये देरी से पकड़ में आती है ये समस्याएं पैदा कर सकती है.
ट्राइकोबेज़ोअर के मामले काफी दुर्लभ हैं, जिसका वैश्विक स्तर पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों में 0.06% से 4% तक है। कुछ अध्ययनों के अनुसार, यह बीमारी 13 से 20 वर्ष की लड़कियों में पाई जाती है. हांलाकि भारत में इसके सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर अक्सर अनदेखा किया जाता है. जागरूकता की कमी से वास्तविक संख्या अनुमानित से अधिक हो सकती है।
ट्राइकोबेज़ोअर के कारण
ट्राइकोबेज़ोअर का मुख्य कारण बाल निगलना है. इसमें व्यक्ति, विशेषकर बच्चे या किशोर, अपने बाल खींचते और निगल लेते हैं। अलग-अलग संस्थाओं ने इसपर जानकारियां साझा की हैं. इसमें मनोवैज्ञानिक कारक सबसे ज्यादा देखने को मिला है. तनाव, चिंता, अवसाद या कम आत्मसम्मान के चलते देखने को मिलता है. इसमें 80-90% मामलों में लड़कियां ही इससे पीड़ित देखी गई हैं। कुछ कारणों में आनुवंशिकी भी जिम्मेवार होती है.
ट्राइकोबेज़ोअर के लक्षण
ट्राइकोबेज़ोअर के लक्षण धीरे-धीरे दिखाई देते हैं और शुरुआत में ज्यादा स्पष्ट नहीं होते हैं.
पेट दर्द: कुछ मामलों में पेट दर्द होता है जो भोजन के बाद बढ़ता है.
उल्टी: बालों के गुच्छे से पेट में रुकावट पैदा करते हैं जिसके चलते उल्टी या मतली होती है.
वजन : भूख न लगने चलते वजन घटना शुरू हो जाता है.
पेट में उभार: ज्यादा बड़े मामलों में पेट में उभार देखने को मिलता है.
अन्य: एनीमिया,कब्ज, दस्त, थकान या बाल झड़ना.
ट्राइकोबेज़ोअर का पता एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन का द्वारा होता है। सीटी स्कैन सबसे सटीक है, जो बालों के गुच्छे को स्पष्ट दिखाता है। एंडोस्कोपी से पुष्टि की जाती है।
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 23, 2025, 14:24 IST
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें