Last Updated:September 23, 2025, 09:16 IST
Bengal Dussehra News: किसी राज्य के दशहरे या दुर्गा पूजा की बात होती है तो पश्चिम बंगाल का नाम सबसे ऊपर होता है. यहां का दुर्गा पूजा प्रसिद्ध है. हालांकि, इस साल दशहरे में खलल पड़ता दिख रहा है. इसके लिए अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. चलिए जानते हैं कौन है इस उत्सव का विलेन

Kolakata Dusshera News: कोलकाता का दुर्गा पूजा काफी मशहूर है. ये उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो जाती है. लोगों की जश्न में कोई खलल ना हो इसकी मुश्तैदी से तैयारी की जाती है. मगर इस साल के दशहरे में खलल डालने के लिए भस्मासुर पहले ही आ चुका है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार और प्रशासन भी मुकदर्शक बनी हुई है. किसी को भरोसा नहीं था कि दशहरे में ऐसी खलल होगी. चलिए जानते हैं आखिर, कौन है कोलकाता के दशहरे का विलेन?
कोलकाता में दशहरे के जश्न के बीच लगातार बारिश और तूफान ने काफी खलल पैदा कर दिया है. लगातार बारिश से कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया है. सोशल मीडिया बारिश और जलभराव का वीडियो वायरल हो रहा है. कोलकाता में रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. कुछ घंटों की बारिश के बाद ही उत्तर कोलकाता और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों की कई सड़कों पर जलभराव हो गया. इसकी वजह से शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रही। गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश हुई.
कोलकाता में भारी बारिश के बाद दुर्गा पूजा पंडाल के पास जलभराव हो गया है. हालांकि, ये तस्वीर पुरानी है. (पीटीआई फाइल फोटो)
खूब हगी बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसकी वजह से दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बुधवार तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
September 23, 2025, 09:16 IST
पश्चिम बंगाल के दशहरा में खलल, कौन बनकर आया भस्मासुर, जारी हो गई चेतावनी!